सतना पुलिस ने पकड़ा एसटीएफ, कहा: प्रयागराज के उमेश पाल कांड में शामिल होने की आशंका पर युवक को उठाया ।

Loading

सतना। जिले में रविवार को 6 लोग हथियार लिए टाटा सूमो से जैतवारा आए, उन्होंने वहां बैठे एक युवक को पकड़ लिया, वे उसे अपने साथ गाड़ी में बैठाकर रवाना हो गए, इस दौरान गाड़ी से आए लोग उसे डांट भी रहे थे, ये देखते ही सब लोग हल्ला मचाने लगा कि शहर में किडनैपिंग हो गई।

जानकारी थाने में भी पहुंच गई, पुलिस एक्शन में आई, उसने आरोपियों की तलाश के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी, जैतवारा थाना प्रभारी सुरभि शर्मा खुद गई और कार जहा गई उसी ओर निकल गईं।

थाना प्रभारी ने एसपी – डीएसपी और हेडक्वार्टर को भी सूचना दे दी, मझगवां और चित्रकूट पुलिस भी एलर्ट हो गई, जिले के अन्य थाने भी एलर्ट हो गए, खाम्हा खूजा गांव की तरफ जाने वाले रोड पर जैतवारा पुलिस ने सूमो को रोक लिया,ये वही गाड़ी थी, जिसमें कुछ लोगों ने एक युवक को जबरदस्ती अपने साथ बैठा लिया था। जैतवारा पुलिस ने कार को चारों ओर से घेर लिया, पुलिस ने जैसे ही लोगों से पूछताछ की तो पुलिस हैरान रह गई ।

पूछताछ के दौरान लोगों ने कहा कि हम किडनैपर्स नहीं हैं। हम एसटीएफ के जवान हैं, हम उत्तरप्रदेश से आए हैं। युवक को किडनैप नहीं गिरफ्तार किया है, इसका नाम उमेश डोहर है ये पेशे से ड्राइवर है, जैतवारा थाना प्रभारी ने उनके आई-डी कार्ड के अलावा सभी तरह से जांच की फिर एसपी सतना आशुतोष गुप्ता, डीएसपी ख्यति मिश्रा को इसकी जानकारी दी, हर तरह से पुख्ता होने के बाद पुलिस ने उन्हें प्रयागराज के लिए रवाना किया।

बता दें, उमेश जैतवारा के गल्ला व्यापारी अनुज अग्रवाल का ड्राइवर है, वह दो दिन पहले छुट्टी लेकर चित्रकूट गया था, यूपी एसटीएफ उसे क्यों और किस वारदात के सिलसिले में ले गई है.. यह तो फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल कांड से उसका कोई कनेक्शन हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *