Satna Police ने किया पुलिस पर गोली चलाने वाले सिरफिरे का शॉर्ट एनकाउंटर, देर रात पुलिस घायल आरोपी को लेकर पहुंची अस्पताल, एक पुलिस कर्मी भी घायल।

Loading

Satna Police News : सतना । जिले के जैतवारा थाने में कुछ दिन पूर्व में बैरक के अंदर घुसकर प्रिंस मुंशी को देर रात सीने में गोली मारने वाले सिरफिरे आशिक अच्छू उर्फ आदर्श का पुलिस ने शुक्रवार देर रात शॉर्ट एनकाउंटर किया है, जिसके बाद घायल युवक को देर रात इलाज के लिए जिला अस्पताल सतना लाया गया, जानकारी के अनुसार अपराधी ने एक बार फिर पुलिस से मुठभेड़ करने की कोशिश की जिस वजह से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।

oplus_2

Satna Police News : बता दे कि पुलिस पर हमला करने वाला अपराधी अच्छू गौतम अब पुलिस की पकड़ में है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तारी से पहले एक बार फिर पुलिस पर हमला करने की कोशिश की है। इसपर पुलिस ने भी पलट वार किया। जिसमें आरोपी अच्छू हुआ घायल, जिसके बाद देर रात आरोपी को अस्पताल लाया गया। जहां पर सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान, सिटी कोतवाली टी आई रावेंद्र द्विवेदी, रामपुर बाघेलान टी आई संदीप चतुर्वेदी समेत थाना बल एवं आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई गई तमाम टीमें मौजूद रही (Satna Police News)

पुलिस ने आरोपी युवक के पैर में गोली मारकर शॉर्ट एनकाउंटर किया:

Satna Police News : जानकारी के अनुसार जब युवक पुलिस को मिला तब पुलिस ने अच्छू को सरेंडर करने को कहा लेकिन युवक ने कहा मै सरेंडर नहीं करूंगा और हवाई फायर किया जिसके चलते एक पुलिस कर्मी दिलीप कुमार मिश्रा भी मामूली घायल हुए, हालांकि अभी उनकी हालत नॉर्मल बताई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के पैर में गोली मारकर शॉर्ट एनकाउंटर किया, और युवक को धर दबोचा।

ये हुआ था मामला :

oplus_2

Satna Police News : सतना ।जिले के जैतवारा थाने से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे, बता दे कि जिले के जैतवारा थाने में देर रात गोली चली, आप जान कर हैरान होंगे कि गोली जैतवारा थाना क्षेत्र में नहीं बल्कि जैतवारा थाने के अंदर एक मुंशी पर ही चली है, सूत्रों के अनुसार मुंशी का नाम प्रिंस मुंशी बताया जा रहा है, और वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है, हालांकि अभी असल वजह निकल कर सामने नहीं आई है।

Satna Police News : बता दे कि जैतवारा थाने में गोली चलने की खबर देर रात सामने आई है, जहां थाने में घुसकर पुलिस वाले पर ही गोली चलाई गई है, जानकारी के लिए बता दे कि गोली जैतवारा थाना के प्रिंस मुंशी को लगी है, जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गए है।

सोते हुए सीने में मारी गई गोली:

Satna Police News : सूत्रों के अनुसार सोते हुए मारी गई गोली सीने में लगी है, मुंशी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया है एवं बताया जा रहा की वारदात बैरक के अंदर हुई है, घायल पुलिस कर्मी बैरक में सो रहा था, तभी बैरेक का दरवाजा खोल अंदर घुसे बदमाश ने गोली मार दी, पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, सतर्कता से मामले की जांच में जुटी सतना पुलिस।

oplus_34

Satna Police News : इस बड़े मामले के बाद आज शुक्रवार देर रात पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *