सतना। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. शिवेष सिंह वघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही, घटना का विवरण दिनांक 19.02.2025 को फरियादी रावेन्द्रनाथ श्रीवास्वत पिता रेखनलाल श्रीवास्तव उम्र 56 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 41 पुरानी आबकारी के पास सतना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी किराने व फर्नीचर की दुकान है दिनांक 16.02.2025 को परिवार सहित रिस्तेदारी में शादी समारोह मे शामिल होने चला गया था दिनांक 18.02.2025 को पता चला कि घर का ताला खुला है तब फरियादी परिवार सहित आकर देखा तो ज्ञात हुआ कि अज्ञात चोर द्वारा रात मे घर के दरवाजे का ताला तोडकर घर में प्रवेश कर आलमारिया तोडकर सोने चाँदी के जेवरात व नगदी पैसे चोरी कर ले गए है।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली सतना में अपराध क्रमांक 130/2025 में 305(1), 331(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार तत्काल मौके पर ही डाग स्काट, फिगर प्रिन्ट विशेषज्ञ, सायबर सेल टीम तथा सीसीटीव्ही के दक्ष अधिकारियो को बुलाकर आवश्यक कार्यवाहिया की गई। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा अलग अलग कई टीमे सायबर सेल, थाना कोलगवाँ एवं थाना सिटी कोतवाली सतना के अधिकारियो एवं कर्मचारियो को मिलाकर गठित की गई सभी टीमो को अलग अलग टास्क देकर आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्य हेतु लगाया गया। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान करीबन 100 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज देखे गए। पुलिस द्वारा मामले में करीबन 50 संदेहियों के फिंगर प्रिन्ट लिए जाकर अलग अलग विस्तृत पूँछताछ की गई। विवेचना के दौरान ही संदेही रितिक वंशकार को हिरासत में लेकर पूँछताछ की गई। जिसने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर घटना को घटित करना स्वीकार किया। संदेही के दूसरे साथी अजय वंशकार को भी हिरासत में लेकर पूँछताछ की गई तो उसने भी अपने साथियो के साथ मिलकर घटना को घटित करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा दोनो संदेहियों के कब्जे से विधिवत कार्यवाही करते हुए चोरी गया मशरूका जप्त किया गया है। तथा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। मामले में आए तथ्य के आधार पर अन्य फरार आरोपियो की पता तलाश हेतु पुलिस टीमो द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। प्रकरण विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी :

1. रितिक वंशकार पिता विनोद गड्डी वंशकार उम्र 20 वर्ष निवासी संग्राम कालोनी हवाई पट्टी थाना कोलगवाँ सतना। 2. अजय वंशकार पिता घौसी वंशकार उम्र 20 वर्ष निवासी कृष्णनगर बडी सरस्वती स्कूल के पीछे थाना
जप्त मशरूका : 02 नग सोने की चैन, 03 नग सोने के हाथ के कंगन, 01 नग सोने की अंगूठी, 01 मनचली, 01 जोडी सोने की कान की बाली, 01 नग सोने की नाक की लौंग, 02 चाँदी का सिक्का, 02 जोडी चाँदी की पैर की पाजेब, 09 नग चाँदी की पैर की पायल, 02 नग कमर की चाँदी की की करधन, 02 नग चाँदी की सिल्ली, 01 नग सोने की कान टप्स, 02 नग हाथ के कंगन टूटे हुए, 01 सोने का गला हुआ गुट्ठा, 01 सोने का सिक्का, 50470/- रुपये नगद, 01 नग एनराइड मोबाईल, 01 अपाची बाईक।
सराहनीय भूमिका : उनि प्रीति कुशवाहा, उनि अजीत सिंह, सउनि सुमित मरावी, सउनि विनोद रैकवार, सउनि नारेन्द्र सिंह गहरवार, सउनि दीपेश पटेल, प्र.आर. विकाश सिंह, प्र.आर. राहुल सिंह, प्र.आर. बृजेश सिंह, प्र.आर. कमलाकर सिंह, प्र.आर. वाजिद, प्र.आर. रजनीश, आरक्षक कृष्णरंजन, आरक्षक धर्मेन्द्र कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मियो का सराहनीय योगदान रहा।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸