SATNA NEWS : सतना जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) आशुतोष गुप्ता ने बीती देर थानों का निरीक्षण करना शुरू किया बता दे की पुलिस अधीक्षक ने देर रात 2 बजे से कोलगवां थाना, सिविल लाइन थाना सहित नागौद थाने का किया औचक निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार औचक निरीक्षण में कुछ पुलिस कर्मी बिना सूचना के गायब भी मिले है, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने डाली उनकी अनुपस्थिति। गस्त को और सजग और प्रभावी बनाने के दिए निर्देश नागौद में गस्त प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया। सभी प्वाइंट पर पाए गए औचक निरीक्षण से नाइट ड्यूटी के पुलिस कर्मियों में हड़कंप। सभी अपने प्वाइंट पर सजग। SP आशुतोष गुप्ता फिर कभी – भी कर सकते है निरीक्षण।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸
USA Health Food Store Database – Connect with 2,930 businesses in just under 5 minutes and boost wholesale sales for statebreak.in.
Learn more and download now at https://uneq.co.uk/product/usa-health-food-store-database/