सतना की युवती ने लव जिहाद के आरोपी को गिरफ्तारी से पहले किया ब्लैकमेल, युवती को सतना से किया गया गिरफ्तार, जानिए क्या है ये बड़ा मामला..

Loading

गिरफ्तारी से पहले लव जिहाद के मामले में गिरफ्तार आरोपी को ब्लैकमेल करने वाली युवती को पुलिस ने सतना से गिरफ्तार किया है, आइए आपको इस हैरान कर देने वाले बड़े मामले से अवगत कराते है..

आपको बता दे, कि लव जिहाद के बड़े मामले में आरोपी रहे दानिश अहमद की गिरफ्तारी से कुछ समय पहले उसे ब्लैकमेल करने वाली युवती (AA) को सतना जिले से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ब्लैकमेलरों के गिरोह की ये चौथे नंबर की आरोपी है, तीन आरोपियों (BB), अशफाक खान, सज्जाद अली को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और उन्हें जेल भी भेज दिया गया है..

LOVE JIHAD : इसी क्रम में आगे आपको बता दे की ब्लैकमेलरों के गिरोह के दो अन्य सदस्य असगर कुरैशी और जैकी चंद्रोल पुलिस के हाथ अभी भी नही आए है, प्रेस से बात चीत के दौरान मंडला एसडीओपी ने बताया कि (AA) को सतना से गिरफ्तार कर शुक्रवार को मंडला लाया जा चुका है और उसे पूछताछ जारी है, मंडला कोतवाली पुलिस ने अशफाक खान, असगर कुरेशी, सज्जाद उर्फ राजा अली, (AA), (BB) और रोहित उर्फ जैकी चंद्रौल पर धारा 384, 386, 388, 120 बी, 506 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है, एसडीओपी ने बताया कि दो अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है..

यहा पड़िए पूरा मामला :सूत्रों के अनुसार ये मामला लव जिहाद के मामले में आरोपी दानिश अहमद की गिरफ्तारी से पहले उसके साथ ब्लैकमेलिंग करने और उसे सुनियोजित तरीके से सेक्स स्कैंडल में फंसाने तथा डराने धमकाने का प्रयास करने का है, आरोपी दानिश ने कोतवाली पुलिस के समक्ष ऑडियो और वीडियो प्रस्तुत करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि दानिश को सेक्स रैकेट में फसाया गया है, प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों के आधार पर कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपियों पर मामला कायम किया है, दूसरी ओर दानिश अहमद पर महिला थाने में 376, 376 (2) एम, एससीएसटी एक्ट, धार्मिक स्वातंत्र्य अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और जेल भेज दिया गया है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *