सतना की होनहार बेटी प्रिया पाठक ने MPPSC में टॉप कर पूरे सतना जिले का नाम किया रोशन ।

Loading

सतना। जिले की नागौद तहसील में हरदुआ गांव की रहने वाली सतना की होनहार बेटी प्रिया पाठक ने एमपीपीएससी में टॉप कर पूरे सतना जिले का नाम किया रोशन, बता दे की प्रिया पाठक ने 5वी तक की पढ़ाई गांव के ही सरस्वती विद्यालय से की थी जबकि रहिकवार नागौद नवोदय विद्यालय से 12वी तक की पढ़ाई पूरी की। जिसके बाद वो 2017 में बीएससी बायो टेक्नोलॉजी और देवी अहिल्या बाई विश्विद्यालय इंदौर से पॉलिटिकल साइंस में एमए किया, बता दे की सतना की होनहार बेटी प्रिया पाठक के पिता कृष्ण शरण पाठक शासकीय प्राथमिक शाला खमरेही में टीचर है।

Priya Pathak MPPSC : सतना की होनहार बेटी प्रिया पाठक ने पूरे सतना जिले का नाम रोशन किया है, बता दे की बड़ोहरा निवासी कृष्ण शरण पाठक जो शास. प्राथमिक शाला खमरेही में शिक्षक हैं उनकी पुत्री हैं प्रिया पाठक, जिनका चयन MPPSC 2019 में डिप्टी कलेक्टर पद में हुआ है।

इस खुशी के अवसर पर सतना जिले वासी समेत देश भर के लोगो ने पाठक जी एवम बेटी प्रिया को अनंतकोटि शुभकामनाएं दी है।

2020 में चुनी गई थीं DSP:

सतना जिले के नागौद से ताल्लुक रखने वाली प्रिया राज्य सेवा परीक्षा 2020 में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर चुनी गई थीं और इसके नौ जून 2023 को घोषित परिणाम में चयन सूची में दूसरा स्थान हासिल किया था. अपनी सफलता से उत्साहित प्रिया ने ‘‘पीटीआई-भाषा” को इंटरव्यू देते हुए बताया कि ‘‘बायो टेक्नोलॉजी विषय में स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई के दौरान मैंने तय कर लिया था कि मुझे प्रशासनिक सेवा में आना है. मैं संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 2015 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान करने वाली टीना डाबी से प्रेरित हूं।

जानिए इनके सक्सेस सीक्रेट्स:

प्रिया ने बताया कि जब वह 2019 में पहली बार राज्य सेवा परीक्षा में बैठीं, तो सोशल मीडिया से दूर रहीं। हालांकि, बाद में वह सोशल मीडिया से जुड़ गईं और राज्य सेवा परीक्षा 2020 में डीएसपी की चयन सूची में दूसरा स्थान पाने की उपलब्धि के चलते उनके कई साक्षात्कार सोशल मीडिया पर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *