SDM ने दिया इस्तीफा? पद तबादले से नाराज होकर SDM सुश्री मेघा तिवारी ने एडीएम को सौंपा नौकरी से त्यागपत्र..

Loading

बता दे की हालही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां SDM ने ही अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है, जानकारी के अनुसार SDM पद से हटाने से खफा महिला डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी ने ये ठोस कदम उठाया है..

मामले में अभी तक मिली जानकारी के अनुसार SDM के पद से हटाए जाने से खफा मुरैना जिले की डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी का नौकरी से ही अलविदा कहने का फैसला कर लिया है, सूत्रों के अनुसार नाराज महिला डिप्टी कलेक्टर ने नौकरी छोड़ने के लिए अपर कलेक्टर को इस्तीफा भी सौंप दिया..

प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप :

ये मामला सामने आते ही वहा की प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है, बात चीत करने का प्रयास तो किया गया लेकिन ना इस्तीफा देने वाली डिप्टी कलेक्टर और ना ही जिला प्रशासन के जिम्मेदार अफसर मामले को लेकर कुछ भी बोलने तैयार हैं। बता दे की डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी सबलगढ़ लगभग छह माह से एसडीएम पद पर पदस्थ थीं..

जिसके बाद अभी बीते ही दिनों में जिले को चार नए डिप्टी कलेक्टर मिले, जिसके बाद वहा के कलेक्टर अंकित अंस्थाना ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए मेघा तिवारी को सबलगढ़ एसडीएम के पद से हटा दिया और दिमनी विधानसभा में सहायक रिटर्निंग आफिसर की जिम्मेदारी दे दी, साथ ही मेघा तिवारी की जगह डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कटारे को सबलगढ़ का एसडीएम बनाया गया है..

अपर कलेक्टर के दफ्तर में सौंपा त्यातपत्र :

अब जानकारी तो ये है की ब्लाक के मुख्य अधिकारी से हटकर निर्वाचन के काम में लगाए जाने से नाराज SDM सुश्री मेघा तिवारी ने बुधवार की शाम अपर कलेक्टर के दफ्तर में जाकर उन्हें नौकरी से इस्तीफा देने का पत्र सौंप दिया और उन्होंने इस्तीफा देने के पारिवारिक कारण बताए हैं या फिर विभाग में अनदेखी को नौकरी छोड़ने का कारण बताया है, इस बात को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने तैयार नहीं है, और सभी ने चुप्पी साधी है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *