1000 62 total views , 1 views today
Anjila Arora MMS की खबर फैलने के बारे में आपको बता दे की, Anjali Arora ने MMS लीक मामले में अब दर्ज कराई है FIR, Anjila Arora ने फैसला लिया है की अब वो MMS मामले में इनके खिलाफ करेंगी मानहानि का केस, आप भी जानिए किसी लड़की को बदनाम करने की इस साजिश के बारे में विस्तार से।
Anjali Arora MMS बता दे की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Anjila Arora अभी कुछ ही टाइम पहले ही MMS वीडियो लीक होने की खबर फैलने से काफ़ी तेज़ी से चर्चा में आ गई थीं। इसी की वजह से MMS मामले में Anjila Arora बुरी तरह ट्रोल भी की गई थीं। जिसके बाद Anjali Arora एक्ट्रेस ने बयान दिया था कि वीडियो में दिख रही लड़की वो नहीं हैं, अब डेढ़ महीने बाद एक्ट्रेस के एफआईआर करने की खबर सामने आ रही है, और बताया जा रहा है की MMS मामले में Anjali Arora ने FIR करदी है।
Anjali Arora MMS Controversy: ‘कच्चा बादाम’ रील और लॉकअप से फेमस होने वाली गर्ल मशहूर Anjali Arora सोशल मीडिया की सबसे पॉपुलर इन्फ्लुएंसर्स में से एक मानी जाती हैं। हालांकि, वह आए दिन किसी न किसी बात पर विवादो के निशाने पर भी आ जाती हैं। बात साल 2022 की है, जब अंजलि को MMS वीडियो लीक मामले में खूब ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी, और Anjali Arora काफी परेशान भी हुई थी।
‘लॉक अप सीजन 1’ के बाद Anjali Arora हुई फेमस:
Kangana Ranaut के फेमस रियलिटी शो ‘लॉक अप सीजन 1’ के बाद Anjali Arora का MMS वीडियो लीक होने की बात सामने आ गई थी, जिसके बाद Anjali Arora को जमकर ट्रोल किया गया था। बाद में एक्ट्रेस ने बयान जारी करते हुए साफ कर दिया था कि MMS में वो नहीं हैं। किसी ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ किया है। अब डेढ़ साल बाद अंजलि ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया है और MMS केस पर एफआईआर की है।
Anjali Arora MMS लीक मामले में उन्होंने लिया एक्शन। इंस्टैंट बॉलीवुड के मुताबिक, Anjali Arora ने मोर्फ्ड MMS लीक मामले में FIR दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक्ट्रेस ने सिर्फ एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। कहा जा रहा है कि वह यूट्यूबर्स और पब्लिशिंग हाउस समेत उन लोगों के खिलाफ मानहानि का केस करेंगी, जिन्होंने सोशल मीडिया पर MMS के माध्यम से उन्हें बदनाम किया है। Anjali Arora ने इंस्टाग्राम पेज में एफआईआर की कॉपी भी ऑनलाइन शेयर की है।
किसी भी लड़की के साथ ये करना गलत:
Anjila Arora MMS मामले के बाद से ही Anjali काफी परेशान थी और उन्हें काफी बुरा लगा था उनके फैंस भी उस MMS के बाद से काफी नाराज़ थे, हालांकि किसी ने ये नही सोचा की कोई लड़की सेलिब्रिटी हो या न हो लेकीन Anjali Arora या किसी भी लड़की की इज्ज़त मज़ाक नहीं होती और MMS लीक करके जिसने भी ये किया उसने गलत किया है, आपकी इस मामले में क्या राय है हमें कमेंट्स में बताइए?
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist