Result UGC-NET2023 : यूजीसी-नेट परिणाम जो उम्मीदवार UGC – NET परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, उनके लिए हम आपको बता दे की वो आधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.nic.in पर अपने स्कोर कार्ड देख सकेंगे, और अपने फ्यूचर के बारे में जान सकेंगे हमारी राय आपके लिए ये रहेंगी के आप भी जल्दी रिजल्ट देख लीजिए (Result UGC-NET2023) ताकि आप आगे अपने भविष्य के बारे में फैसला ले सके..
Result UGC – NET2023 यूजीसी – नेट परिणाम, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने आज (25 जुलाई) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC – NET) का परिणाम जारी कर दिया है, जिन उम्मीदवारो ने परीक्षा के लिए उपस्थित होकर परीक्षा दी थी, वो लोग अभी आधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.nic.in पर जाए और जल्दी से परिणाम देख कर अपने घर वालो को अपने रिजल्ट (Result UGC – NET2023) दिखा कर खुश खबरी दे..
देखिए: Result UGC – NET2023
बता दे की इस साल चरण 1 की परीक्षा 13 से 17 जून के बीच (Result UGC – NET2023) आयोजित की गई थी, जबकि चरण 2 की परीक्षा 19 से 22 जून के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी, अनंतिम उत्तर कुंजी 5 जुलाई को जारी की गई थी..
Result UGC – NET2023 : 3 steps में कैसे जाने रिजल्ट यहां देखिए:
STEP -1
Step 1: पहला तरीका तो ये है की आप आधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.nic.in पर जाएं और वहा से अपना रिजल्ट देख ले..
STEP – 2
Step 2 : जिसके बाद होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, (Result UGC – NET2023) आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे सभी आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें..
STEP – 3
Step 3 : भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम को सहेजें, डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें..
Result UGC – NET2023 : जानकारी के लिए बता दे की इस बार परीक्षा के लिए 83 विषय थे, परीक्षा देश भर के 181 शहरों में 18 शिफ्टों में आयोजित की गई थी, इस साल, लगभग 6,39,069 उम्मीदवार थे जिन्होंने यूजीसी-नेट (Result UGC – NET2023) परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराया था, इसी संदेश के साथ हम अपने प्रिय दर्शकों से अलविदा कहते है और UGC – NET2023 में सभी लोगो के अच्छे रिजल्ट और अच्छे भविष्य के लिए कामना करते है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸