सीवर या सिर दर्द? सतना जिले में लोग लगातार सीवर लाइन के काम से परेशान, गड्ढों में घुस रहे ट्रक, पूरे शहर का हाल बेहाल।

Loading

Satna News : इस वक्त सतना शहर की बात की जाए तो चारो तरफ लोग सिर्फ एक बात को लेकर परेशान है, सीवर लाइन, सीवर लाइन और सीवर लाइन कही कीचड़ की वजह से फिसलती गाड़िया, कही मिट्टी में दबने से मासूम मजदूर की मौत, तो कही अनावश्यक फैले मलवे में धस रहे ट्रक, वही प्रशासन की बात करे तो कलेक्टर से लेकर राज्यमंत्री तक के निर्देशों से ठेकेदारों की सेहत पर कोई खास असर नहीं।

सीवर लाइन ठेकेदार ने बैरिकेट ही हटा दिए:

Satna News : बता दे की कही तो सतना सीवर लाइन ठेकेदार ने बैरिकेट ही हटा दिए जिस वजह से गड्ढों में ट्रक घुसना ही चालू हो गए, साई छाया होटल के सामने रीवा रोड का नजारा एक चित्र में हम आपको दिखाएंगे वही गुणवत्ताविहीन कार्य और रेस्टोरेशन न किये जाने से पूरे शहर का हाल बेहाल, शहरवासी सीवर लाइन के बेतरतीब कार्य की वजह से सड़को में धूल (डस्ट) से लोग परेशान, और जिम्मेदार मौन। महीनो पहले कार्य होने के बावजूद भी रेस्टोरेशन नही, और बिना किसी सुरक्षा मापदंड से पूरे शहर में कार्य जारी।

Satna News : टिकुरिया टोला में भी यही हाल है यहां भी दिनभर वाहन फस जाते हैं, लीपा पोती से आम जनता हो चुकी है परेशान। इस तरह गुणवत्ताविहीन चेंबर बनाये जा रहे, जो आगे चलकर शहर की जनता के लिए मुसीबत का सबब बनेंगे।

कुछ ऐसे बड़े हादसे भी टले:

सतना। शहर में एक बड़ा हादसा भी टला बीती रात उल्टी दिशा से आ रही स्कार्पियो को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया, घटना सिविल लाईन थाने के पतेरी मोड़ के करीब की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *