सतना। मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के सतना दौरे के दौरान, शिव सेना जिलाध्यक्ष आलोक शर्मा की अगुवाई में सर्किट हाउस सतना में शिव सेना कार्यकर्ता सतना की जर्जर सड़कों और खराब हालत का बैनर लेकर सीएम से मिलने की मांग एवं स्मार्ट सिटी के लिए आए 1000 करोड़ का हिसाब मांगने बैठे, जिसकी जानकारी मिलते ही सतना पुलिस बल तुरंत सर्किट हाउस पहुंचा और सर्किट हाउस का गेट बंद कर सभी को अंदर ही बंद कर दिया।

घंटों चले प्रदर्शन के बाद भारी ट्रैफिक के चलते एसडीएम और सीएसपी प्रदर्शनकारियों से मिलने ई रिक्शा में पहुंचे:
बता दे कि शहर में चौतरफा जाम की स्थिति बन चुकी थी और उधर सीएम भी रवाना हो चुके थे जिसके चलते प्रदर्शनकारियों को संभालना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया था। जिसके चलते एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया एवं सीएसपी सतना डी पी सिंह चौहान ई रिक्शे से सर्किट हाउस पहुंचे जिसके बाद कई देर चली समझाइश के बाद एसडीएम को आवेदन देकर मामला शांत कराया गया।


(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸
