C.M. Yogi Threat News : श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के उत्साह और खुशी के बीच ये बड़ी खबर निकल कर सामने आई है की इस तरह का धमकी भरा ई-मेल भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा गया है और इस ई मेल में किसान नेता देवेंद्र को भी मारने की धमकी दी गई है, जो की काफी बड़ी बात है इस बात से जाहिर तौर पर आम जनता में आक्रोश फैल सकता है, हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
C.M. Yogi Threat News : अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तैयारी चल रही है। इसी बीच एक मेल के जरिए श्रीराम मंदिर, सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है, इस मेल के मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ई-मेल भेजने वाले ने खुद को आईएसआई से जुड़ा बताया है। वहीं इस मामले को लेकर यूपी-112 के इंस्पेक्टर की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के साथ एटीएस को प्रकरण की जांच में लगाया गया है और ई-मेल करने वाले को ट्रेस किया जा रहा है।
(C.M. Yogi Threat News) उद्घाटन के जश्न को मातम में बदलने की तैयारी :
जानकारी के अनुसार इस धमकी भरे मेल में लिखा गया है कि “देवेन्द्र तिवारी बहुत बड़ा गौ सेवक बनता है यह कई बार बच चुका है। हमारे लोग यूपी पहुंच चुके हैं अब ना राम मंदिर और ना देवेंद्र तिवारी ना योगी रहेगा, इन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। जो लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं, हम लोग उसे मातम में बदल देंगे.”
किसान नेता ने पुलिस थाने में दी शिकायत :
सूचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले में धारा 507 में केस दर्ज किया है। किसान नेता देवेंद्र तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि “मैं देवेन्द्र तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद ग्राम निवाजी खेड़ा, थाना बंथरा लखनऊ एंव वर्तमान पता सी-4 सींडर डम्प कॉमप्लेस थाना आलमबाग लखनऊ का निवासी हूं. दिनांक 20.11.2023 को समय 00:57 पर मेरी मेल आईडी iips.devendra@gmail.com पर alamansarikhan608@gmail.com से मुझे धमकी दी गई कि आपको बम से उड़ा देंगे. अत: महोदय से अनुरोध है कि मेरी रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें.”
जानकारी के मुताबिक, भारतीय किसान मंच और राष्ट्रीय गौ परिषद से जुड़े देवेंद्र तिवारी को 27 दिसंबर को दोपहर 2:07 पर एक ई-मेल मिला है। इसमें आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए आरोपी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी दी है। सूत्रों के अनुसार ई-मेल भेजने का वाले का नाम जुबेर हुसैन (खान) बताया जा रहा है। उसका कहना है कि वो आतंकवादी संगठन आईएसआई से जुड़ा हुआ है, अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है की क्या पुलिस इस आरोपी को जल्द से जल्द हिरासत में ले पाएगी या नहीं। आप हमे कमेंट्स में बताए की पुलिस को ऐसे आरोपियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करनी चाहिए?
सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने की थी मीटिंग:
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर तैयारियां भी अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इससे पहले सीएम योगी ने अयोध्या में सुरक्षा का मुआयना करते हुए हाईलेवल मीटिंग भी की थी। वहीं, मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मेल के जरिए श्रीराम मंदिर, सीएम योगी व एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸
😠😠