Shubman Gill ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2500 रन किए पूरे, लेकिन IND vs WI में Shubman Gill के फॉर्म पर उठ रहे सवाल, ऐसा रहा Shubman का करियर..

Loading

वैसे तो यूथ में क्रिकेटर Shubman Gill का क्रेज़ टॉप पर है, Shubman Gill इंडियन टीम के लिए 26 वनडे मुकाबले और 18 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, साथ ही Shubman Gill ने 6 टी20 मैचों में भी भारत की टीम में जगह बनाई है..

Shubman Gill : India Vs West Indies के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज जारी है, जिसके दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और इस वजह से टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही हैं। आप भी ये जान कर हैरान होंगे की इस बार भारतीय टीम इंडियन क्रिकेट की जान Rohit Sharma और Virat Kohli के बगैर मैदान में है..

Ind vs WI: बता दे की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है, वही दूसरी तरफ भारतीय टीम के युवा और जांबाज़ ओपनर Shubman Gill ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2500 रनों का आंकड़ा छू लिया है, जो की अपने आप में इस उम्र में एक काफी बड़ी उपलब्धि है, Shubman Gill एक शानदार बल्लेबाज है और इसमें कोई दाह रॉय नही है..

ऐसा रहा है Shubman Gill का करियर :

Shubman Gill ने अब तक इंडिया टीम के लिए 26 वनडे और 18 टेस्ट मैचों के अलावा 6 टी20 मुकाबलों मे टीम इंडिया में जगह बनाई है, Shubman Gill ने 18 टेस्ट मैचों में 966 रन बनाए हैं, जबकि इस खिलाड़ी ने 26 वनडे मैचों में 1352 रन बनाए हैं, इसके सिवा Shubman Gill वनडे क्रिकेट में भी दोहरा शतक जड़ चुके हैं, वहीं Shubman Gill ने 6 टी20 मुकाबलों में 202 रन बनाए हैं..

Indian Premier League में ऐसा रहा Shubman Gill का रिकॉर्ड :

Shubman Gill आईपीएल (Indian Premier League) के लगभग 91 मुकाबले खेल चुके हैं, आईपीएल में शुभमन गिल सिर्फ 2 टीमों के लिए खेले है जिनमे कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस शामिल है। और अभी Shubman Gill, हार्दिक पांड्या की कैप्टेंसी में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं, छोटी सी उम्र में (Indian Premier League) आईपीएल में शुभमन गिल 3 बार शतक बना चुके है, वही इस बार उन्हें पूरे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप से भी नवाज़ा गया है..

अभिनव मुकुंद ने Shubman Gill को लेकर कहा :

वही WI vs IND के बीच चल रहे वनडे मैच में Shubman Gill के फॉर्म को लेकर अभिनव मुकुंद का बड़ा बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा की, ऐसा मत सोचो कि Shubman Gill का फॉर्म चिंता का विषय है अभिनव मुकुंद ने कहा है कि वेस्टइंडीज दौरे के दौरान Shubman Gill की फॉर्म में गिरावट फिलहाल भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण नहीं है। कैरेबियाई द्वीपों के दौरे के दौरान Shubman Gill का प्रदर्शन अब तक उदासीन रहा है..

अभिनव मुकुंद का मानना है कि कैरेबियाई दौरे पर लगातार कम स्कोर के बाद वेस्टइंडीज दौरे के दौरान Shubman Gill की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय नहीं होनी चाहिए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *