Rewa News : विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार रीवा में टी.आई को मारी गोली, रीवा में सिविल लाइन टीआई हितेंद्रनाथ शर्मा को सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने मारी गोली, हालत गंभीर..
थाने के अंदर टीआई श्री शर्मा को गोली मारी गई है, गोली लगने से घायल टीआई को इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल, हालत नाज़ुक, मौके पर पहुंचे पुलिस विभाग के आला अफसर, जांच जारी..
सतना। जिले के कोठी थाना क्षेत्र के भैंसवार ग्राम निवासी बताए जा रहे निरीक्षक हितेंद्रनाथ शर्मा..
टीआई हितेंद्र नाथ को लेकर हॉस्पिटल पहुंची थाना पुलिस, सीने में लगी है गोली..
रीवा से मिली जानकारी के अनुसार: सिविल लाइन थाना में पदस्थ प्रभारी हितेंद्र शर्मा दोपहर में थाने में ही मौजूद थे। तभी उपनिरीक्षक बीआर सिंह उनके कमरे में पहुंचे। दोनों के बीच वाद विवाद हुआ ।इसके बाद बीआर सिंह ने बं हितेन्द्रनाथ शर्मा के ऊपर फायर कर दिया। गोली सीधे हितेंद्र नाथ शर्मा के कंधे पर जा लगी ।गनीमत यह रही की गोली सर या गर्दन भी नहीं लगी ,वरना मौके पर ही जान चली जाती। हालांकि आनन-फानन में स्टाफ ने श्री शर्मा को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया । जहां उन्हें भर्ती कर इलाज जारी है । हितेन्नाद्रनाथ शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है..
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि टीआई को गोली मारने के बाद सब इंस्पेक्टर ने स्वयं को मारी गोली, फिलहाल सब इंस्पेक्टर को सिविल लाइन थाना में रखा गया है, इस मामले में अभी अधीकृत जानकारी सामने नही आई है, आधिकारिक पुष्टि शेष है..
टीआई श्रीशर्मा को कॉलर बोन के पास गोली लगी है ,लेकिन इंटरनल ब्लीडिंग ज्यादा हुई है,और BR सिंह अपने कमरे में अभी भी बंद किए हैं तीन फायर की आवाज अंदर से आ चुकी है,सीसीटीवी कैमरे से फोटोग्राफी के लिए तैयारी की जा रही है..
जांच को लेकर हुआ था विवाद :
सूत्रों के अनुसार किसी जांच को लेकर हुआ था विवाद। इसमें आरोपी पर विभागीय कार्रवाई की हो रही थी तैयारी, मेडिकल नशे के लिए चर्चित है टीआई को गोली मारने बाला सब इंस्पेक्टर, मामले की गलत जांच करने पर टीआई की नाराजगी आरोपी सब इंस्पेक्टर को नागवार गुजरी थी, उसने टीआई पर गोली दागी फिर खुद पर भी फायर किया..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸