Sourav Ganguly : जैसा कि आज कल रयूमर्स तेज़ी से फैल रहे है कि राजनीति अभी पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के दिमाग में नहीं है, वही चर्चाओं के बीच Sourav Ganguly के प्रिय फैंस को ये भी लगता है, कि 8 जुलाई को गांगुली के 51वें जन्मदिन पर घोषणा एक बायोपिक और या किसी ऐप लॉन्च की हो सकती है, हालांकि अभी इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं है इसीलिए इस मामले में साफ तो कुछ नही कहा जा सकता, अब फैंस किस हद तक सही है वो तो क्रिकेटर Sourav Ganguly (सौरव गांगुली) खुद ही बताएंगे..
विश्वसनीय सूत्रों का कहना है की इस वक्त (Sourav Ganguly) के सभी फैंस का सबसे बड़ा सवाल ये है की क्रिकेट, राजनीति, या बायोपिक.. ? भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 8 जुलाई को अपने 51वें जन्मदिन पर क्या घोषणा कर सकते हैं, इसी बात को लेकर उनके सभी फैंस एक्साइटेड होकर बैठे है, अब फैंस के दिलो की धड़कन तो खुद सौरव गांगुली ही अपना फैसला सुना कर कम कर सकते है..
जानकारी के लिए बता दे की शुक्रवार को, उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर के यादगार पलों का एक वीडियो असेंबल ट्वीट किया था, (Sourav Ganguly) जिसका शीर्षक था ‘समर्थन और प्यार हमें आगे बढ़ाता है’ अभी कुछ घंटे बाकी हैं..
बता दे की ये कोई पहली बार नहीं है जब गांगुली खुद को ‘क्या करेंगे, क्या नहीं’ जैसी चर्चाओं के बीच में पाएंगे, हालाँकि, (Sourav Ganguly) दादा, जैसा कि गांगुली को प्यार से जाना जाता है, फैंस ने बात चीत की दौरान इस बात का भी ज़िक्र किया की इस समय महान क्रिकेटर (दादा) के दिमाग में राजनीति नहीं है, फैंस को लगता है कि यह घोषणा एक बायोपिक और एक ऐप के लॉन्च के आसपास हो सकती है, हालांकि क्या होगा ये तो Sourav Ganguly (सौरव गांगुली) दादा खुद ही बताएंगे..
हालांकि, वो खास दिन आज ही है, आज ही है (Sourav Ganguly) दादा के बर्थडे, भारत के सबसे प्रशंसित कप्तानों में से एक, सौरव गांगुली ने निश्चित रूप से अपने शानदार करियर के दौरान प्रशंसकों को बहुत सारी अच्छी यादें दी हैं, जैसे ही वह 51 वर्ष के हो गए, आइए उन्हे शुभकामनाएं दे, और सस्पेंस के खुलने का इंतजार करे..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸