एकेएस के योग विभाग के छात्रों ने पूर्ण किया शैक्षणिक भ्रमण।

Loading

सतना। 20 से 25 फरवरी तक चलने वाले योग भ्रमण  कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने योग भूमि हरिद्वार का भ्रमण करने गए। छात्रों ने शांतिकुंज हरिद्वार में निवास करके योग गतिविधियों, आध्यात्मिक गतिविधियों साहित योग,ध्यान,प्राणायाम एवं चिकित्सकीय योग के साथ में स्वस्थ योग दिनचर्या का गहन अध्ययन एवम यज्ञ इत्यादि कार्यक्रमों में नित्य प्रति भाग लिया। 8:00 बजे से 12:00 तक विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक चिकित्सा योग चिकित्सा,ध्यान चिकित्सा,यज्ञ चिकित्सा, वैज्ञानिक अध्यात्मवाद, एक्यूप्रेशर सहित 16 संस्कारों का विधिवत ज्ञान प्राप्त किया।

इसके उपरांत छात्र उत्तराखंड की पवित्र भूमि में स्थापित योग के विविध प्रकल्पों  में भ्रमण किया जिसमे देव संस्कृति विश्वविद्यालय,पतंजलि विश्वविद्यालय,परमार्थ निकेतन महाविद्यालय प्रमुख रहे। एकेएस के स्टूडेंट्स निशा,अनुराधा, राकेश,यश,जीतेन्द्र,अनुराग, प्रभात,अंकित,सुखदेव,कल्पना, सोनिया,फूला,प्रांशु,प्राची, पूनम,रौनक इत्यादी विधार्थी उपस्थित रहे। यात्रा समापन कार्यक्रम मे देव संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव बलदाऊ देवांगन एवं योग विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो. सुरेश वर्णवाल उपस्थित रहे। जहां पर इन्होंने  डॉ.दिलीप तिवारी एवं डॉ. गणेश गुप्ता सहित समस्त छात्रों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *