हत्या के प्रयास के फरार ईनामी आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, थाना सिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही..

Loading

SATNA NEWS : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर पुलिस की कार्यवाही..

सतना। दिनांक 08.03.2023 को फरियादी देवकी नंदन तिवारी पिता पंचम लाल तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी करसरा थाना सिंहपुर जिला सतना का रिपोर्ट किया था कि दिनांक 08.03.23 को समय करीबन 06.00 बजे पुराने विवाद को लेकर विद्याधर शुक्ला अपने हाथ में फावडा ,विकाश शुक्ला अपने हाथ में लोहे की राड एवं बृजमोहन शुक्ला अपने हाथ में डंडा लिये आये और मादरचोद बहनचोद की गालियां देने लगे तब मेरे पिताजी पंचमलाल तिवारी बोले कि गाली क्यों दे रहे हो तो विद्याधर शुक्ला,बृजमोहन शुक्ला ,विकाश शुक्ला ,मुकेश शुक्ला और रामकलेश शुक्ला फावडा,लाठी,डंडा से मारपीट करने लगे बीच बचाव करने आये लोगों के साथ भी मारपीट किये है ,फिर गांव के लोगो ने बीच बचाव किया है । फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र.71/23 धारा 294,323,324, 506,34 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना मामले में एक्सरे रिपोर्ट एवं सीटी स्कैन रिपोर्ट तथा डाक्टर की राय एवं जिला अभियोजक की राय से प्रकरण में धारा 325,307 ता.हि. का इजाफा किया गया है..

Satna News : प्रकरण के आरोपीगणों की पता तलास किया जा रहा था जो सकुनत से फरार है जिनकी दस्तयाबी एवं गिरफ्तारी के लिए फरारी पंचनामा तैयार किया गया है एवं श्रीमान पु.अ. महोदय द्वारा प्रत्येक आरोपी के दस्तयाबी हेतु 5,000 रूपया का ईनाम उद्घोषित किया गया था । आरोपी बृजमोहन शुक्ला उर्फ छोटू पिता रामकलेश शुक्ला उम्र 25 वर्ष सा. करसरा थाना सिंहपुर को दिनांक 25.07.23 को एवं आरोपी 1.मुकेश शुक्ला पिता विद्याधर शुक्ला उम्र 30 वर्ष ,2.रामकलेश शुक्ला पिता रामकरण शुक्ला उम्र 55 वर्ष दोनों निवासी करसरा थाना सिंहपुर को दिनांक 09.09.23 को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है..

मामले के फरार आरोपी 1. विकास शुक्ला पिता विद्याधर शुक्ला उम्र 39 वर्ष एवं 2. विद्याधर शुक्ला पिता रामकरण शुक्ला उम्र 64 वर्ष दोनों निवासी करसरा को आज दिनांक 10.09.23 को गिरफ्तार कर पेश माननीय न्यायालय किया गया है जिनका माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल नागौद में दाखिल कराया गया है..

मामले के फरार आरोपी :

1. विकास शुक्ला पिता विद्याधर शुक्ला उम्र 39 वर्ष एवं 2. विद्याधर शुक्ला पिता रामकरण शुक्ला उम्र 64 वर्ष दोनों निवासी करसरा को आज दिनांक 10.09.23 को गिरफ्तार कर पेश माननीय न्यायालय किया गया है जिनका माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल नागौद में दाखिल कराया गया है..

Satna News : गिरफ्तार आऱोपी का नाम : 1. विकास शुक्ला पिता विद्याधर शुक्ला उम्र 39 वर्ष एवं 2. विद्याधर शुक्ला पिता रामकरण शुक्ला उम्र 64 वर्ष दोनों निवासी करसरा थाना सिंहपुर जिला सतना(म.प्र.)..

जप्ती का विवरण :

आरोपीयों द्वारा घटना में प्रयुक्त फावडा एवं लोहे का राड..सराहनीय भूमिका : उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर, उप निरी. राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी चौकी प्रभारी रैगांव,आर.भरत बागरी, आर.रजनीश सिंह,आर.मोहित प्रजापति,आर. अमितेश जायसवाल ,आर.मोहित गुप्ता..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *