सतना। एकेएसयू में वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की प्रमुख डॉ. रमा शुक्ला ने यह पुस्तक सिंपल और इंटरएक्टिव तरीके से विशयबद्ध की है । मैट लैब सीखने की इच्छा रखने वाले पाठकों के लिए पुस्तक अति पठनीय है। इस पुस्तक का मुख्य विचार यह है कि आप सॉफ्टवेयर से परिचित हो सके जिसमे लेखक कामयाब रही है। मैटलैब में लिखे गए विभिन्न फंक्शन के सिंटेक्स को भी इसमें समझाया गया है ।
इसी के साथ इसके विभिन्न प्रोग्रामिंग एंड मशीन लर्निंग ग्राफिक को सम्मिलित किया गया है। सिमुलेशन के माध्यम से एनीमेशन सहित ग्राफिक्स विकास के लिए टूलबॉक्स का संक्षिप्त वर्णन भी किया गया है। एआई तथा न्यूरल नेटवर्क टेक्नोलॉजी भी इसमें सम्मिलित है ।पुस्तक का मूल्य ₹250 है। डॉ. रमा शुक्ला को उनके परिजनों के साथ उनके सभी सहकर्मियों ने बधाई दी है उल्लेखनीय है कि यह डॉ. रमा शुक्ला की दूसरी पुस्तक है ।पहली पुस्तक को पाठकों का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला है जिसकी सैकड़ो प्रतियां बिक चुकी हैं। प्रस्तावना में विषय विस्तार और पुस्तक को लिखने की जरूरत पर सामग्री संकलित है। लेखक ने अपने विचारों को स्पष्ट और अच्छी शैली में आकार दिया है। इस पुस्तक को भी पाठकों का अच्छा प्रतिशाद मिल रहा है। डॉ. रमा शुक्ला ने सभी सुधिजनों का आभार व्यक्त किया है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸