कालेज के बाहर अश्लील हरकत करने वाले युवक को पकड़वाने वाली छात्राओं को मुख्‍यमंत्री ने किया सम्‍मानित ।

Loading

भोपाल में सीएम शिवराज ने किया छात्राओं को सम्मानित। इंदौर(मध्य प्रदेश ) साहस दिखाकर अश्लील हरकत करने वाले आरोपित का वीडियो बनाकर पुलिस से पकडवाने में मदद करने वाली चार छात्राओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल में असली हीरो का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सभी कालेज में पढ़ने वाली छात्राएं हैं, जिन्होंने मनचले को पकडने में छत्रीपुरा पुलिस की मदद की थी। थाना क्षेत्र स्थित जीडीसी कालेज के सामने खड़े होकर एक युवक अश्लील हरकत करतें हुए छात्राओं को गंदे इशारे कर रहा था।इसे देखकर वहां खड़ी कई छात्राएं तो नजरअंदाज करते हुए निकल गई, लेकिन कुछ छात्राओं ने साहस दिखाते हुए उस युवक का वीडियो बनाया।

वीडियो बनाने के बाद कालेज जाकर उन्‍होंने अपनी दोस्तों को यह घटना बताई। घटना के बाद ही चारों छात्राओं ने जनवरी 2022 में आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया और वीडियो भी पुलिस को सौंपा।इसके बाद वे युवक की पहचान करने में लगातार पुलिस टीम का सहयोग करती रही। जांच अधिकारी अनिला पाराशर ने बताया कि छात्राओं की शिकायत के बाद तुरंत पुलिस एक्शन मोड में आ गई थी।पुलिस कालेज परिसर के आसपास पुलिस सादे कपड़ों में जाकर तैनात हो गई। वहां आकर बेवजह खड़े रहने वाले लोगों पर भी निगरानी रखना शुरू कर दिया।इसके बाद छात्राओं की मदद से आरोपित महेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपित को पकड़ने में पुलिसकर्मी आरके सिंह और भारती घुणे का भी योगदान रहा है। चार छात्राओं में से दो भोपाल गई थी। वहीं दो किसी कारणवश जा नहीं पाई।

अब नहीं भटकते वहां मनचले कालेज परिसर के आसपास बड़ी संख्या में मनचले भटकते रहते थे। जिसके कारण छात्राएं और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती थी, लेकिन अब वहां इन असली हीरो के साहस के कारण अन्य छात्राओं में भी हिम्मत दिखाई देने लगी है। इसके साथ ही मनचलों में भी अब डर पैदा हो गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *