हत्या की नियत से पिस्टल से फायर करने वाले विधि विरुद्ध बालक को सिटी कोतवाली पुलिस ने अभिरक्षा में लिया।

Loading

Satna News : पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. शिवेष सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 08.03.2025 को फरियादी मोह. कादिर खान पिता मोह.साबिर खान उम्म्र 35 वर्ष निवासी गली नम्बर 16 राजेन्द्र नगर खूंटी थाना कोतवाली सतना ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 08/03/25 के दोपहर करीबन 03.15 बजे की बात होगी फरियादी अपने साथी गौरव तिवारी, विकास साहू व अन्य लोग धवारी स्टेडियम पर बनी दुकानों के सामने अपने भांजे शहबाज खान पिता मो० सफीक खान उम्र 31 वर्ष निवासी गली नम्बर 02 खूंटी के साथ खड़े थे तभी रामसजीवन (परिवर्तित नाम) अपने एक साथी के साथ बुलट मोटर साइ‌कल पर आया और किसी बात को लेकर बुरी बुरी गाली देने लगा फरियादी के भांजे शहबाज ने गाली देने से मना किया तो एकदम अपने पास से रखी पिस्टल निकाल कर शहवाज के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जो गोली जाकर शहबाज के बाएं तरफ पेट में लगी रिपोर्ट पर अपराध धारा 296,109,3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना के विधि विरुद्ध बालक को अभिरक्षा मे लिया जाकर घटना मे फायर की गई पिस्टल व बुलेट मोटर सायकल जप्त किया गया। मौके पर विधि विरुद्ध बालक के साथ फायर करने वाले अन्य आरोपी की तलाश मे कई जगह दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *