सतना। भारत के स्वर्णिम अतीत की टूटी कड़ियों को जोड़ने एवं राष्ट्रीय अस्मिता के बोध को पुनर्स्थापित करने की दिशा में प्रयासरत इतिहास संकलन समिति महाकौशल प्रांत की कार्यकारिणी की बैठक एसकेएस विश्वविद्यालय सतना में हुई जिसमें सतना की जिला इकाई तथा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का गठन किया गया । इस बैठक में इतिहास संकलन समिति महाकौशल प्रांत के अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति प्रो कपिल देव मिश्र जी ने की एवं कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन इंजी अनंत कुमार सोनी ,कुलपति प्रो बीए चोपड़े ,प्रति कुलपति डॉ हर्षवर्धन ,समिति के प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष नीरज कालिया , महासचिव डॉ शिवाकांत त्रिपाठी , उपाध्यक्ष प्रो महेंद्रमणि द्विवेदी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के प्रथम सत्र की शुरूआत मां सरस्वती को माल्यार्पण और द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई । प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता प्रो कपिलदेव मिश्र जी ने भारतीय ज्ञान परंपरा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर ज्ञान परंपरा एवं शिक्षा नीति की प्रासंगिकता , उपादेयता पर प्रकाश डाला एवं स्व के इतिहास जागरण पर बल दिया ।चेयरमैन इंजी अनंत कुमार सोनी जी ने इतिहास की महत्ता और इसकी प्रासंगिकता को रेखांकित किया, वहीं कुलपति प्रो बी ए चोपड़े ने इतिहास के क्षेत्र में शोध की महत्ता को बढ़ाने की बात कही ।
प्रति कुलपति डॉ हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने इतिहास के पुनर्निर्माण और जागरण की बात कही। कार्यक्रम में प्रान्त महासचिव डॉ शिवाकांत त्रिपाठी ने अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के स्थापना काल से अद्यावधि विकास की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब यह आवश्यक हो गया है कि स्थानीय इतिहास लेखन के माध्यम से भारतीयता को केंद्र में रखकर भारत के गौरवशाली इतिहास को समाज के समक्ष प्रस्तुत किया जाय और इसके लिए जरूरी है कि हम इतिहास संकलन से जुड़कर उसे मजबूती प्रदान करें ,जो आज इस दिशा में बहुत ही महत्त्वपूर्ण कार्य कर रहा है । द्वितीय सत्र में इतिहास संकलन समिति महाकौशल प्रांत की सतना जिला इकाई और चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय इकाई की घोषणा की गई ।सतना जिला इकाई में विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजी अनंत कुमार सोनी संरक्षक ,कुलपति प्रो बी ए चोपड़े और प्रति कुलपति डॉ हर्षवर्धन विशेष आमंत्रित सदस्य ,डॉ सुनील कुमार मिश्र कार्यकारी अध्यक्ष , अनुराग श्रीवास्तव ,डॉ सुनीता गुप्ता उपाध्यक्ष ,गौरव सिंह सचिव, सतीश पाठक सह सचिव पूर्णिमा सिंह महिला प्रमुख, डॉ शालिनी शुक्ला महिला सह प्रमुख , डॉ मनोज रावत प्रचार प्रमुख , सत्यभूषण सिंह सह प्रचार प्रमुख , डॉ पुष्पा सोनी शोध प्रमुख ,शशिकांत दुबे लेखन प्रमुख , युवा प्रमुख डॉ पवन ताम्रकार ,डॉ दिलीप तिवारी सह युवा प्रमुख ,प्रशांत तिवारी ,अश्वनी कुमार ओमरे ,प्राची सिंह ,राजीव बैरागी सदस्य और जनजातीय लेखन प्रमुख का दायित्त्व हरिशंकर कोरी को सौंपा गया । चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय इकाई का अध्यक्ष डॉ त्रिभुवन सिंह और सचिव का दायित्त्व डॉ जय शंकर मिश्र को दिया गया । प्रान्त उपाध्यक्ष प्रो महेंद्रमणि द्विवेदी ने गठित कार्यकारिणी द्वय के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनका संगठनात्मक मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारणी से महिला प्रमुख डॉ सुमन यादव, प्रचार प्रमुख गोविंद पांडेय , शोध प्रमुख डॉ सचिनदेव द्विवेदी , रीवा जिला इकाई की अध्यक्ष प्रो विभा श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा एवं गठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रान्त महासचिव डॉ. शिवाकांत त्रिपाठी ने किया और आभार गौरव सिंह ने व्यक्त किया । कार्यक्रम का मार्गदर्शन कला विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव बैरागी ने किया ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸