22 जनवरी को पीएम की मौजूदगी में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का अदभुद क्षण होगा,भगवान राम के चरण पड़ने वाली हर जगह को तीर्थ स्थल बनायेगें, 22 जनवरी को लोग दिवाली मनाएंगे, हर कोई उस समय भगवान राम को स्मरण करेंगें,ये ऋषि मुनियों की धरती,जाबालि ऋषि की तपोभूमि की एक अलग पहचान है, जबलपुर के इतिहास में आज का दिन कुछ खास है, प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते ही अलग रोमांच आता है, जनता के प्रथम सेवक है, दुनिया के 200 से ज्यादा देश पीएम मोदी को सम्मान देते है ।
एम पी को शिवराज ने आगे बढ़ाया आप और आगे बढ़ाओ मोदी जी ने कहा था, सुशासन के उच्चतम मापदंड स्थापित करेंगें, जबलपुर में रानी दुर्गावती की कर्मभूमि पर कैबिनेट बैठक का आयोजन हो रहा है, रानी दुर्गावति ने अंतिम दम तक पराक्रम, शौर्य और साहस का परिचय दिया, आजादी के अमृतकाल में ऐसे शहीदों को याद कर रहे हैं, नई शिक्षा नीति में ऐसे शहीदों को स्थान दिया,एमपी के मन में मोदी, मोदी के मन में एमपी का कारवां यूं ही चलता रहे, 400 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण किया, पीएम ने कहा है हर गरीब के साथ खड़े रहेंगे एमपी सरकार उनके संकल्प को मजबूती देगी, 1100 करोड़ की लगात से एलिवेटेड कॉरिडोर को निर्माण होना है, आईटीआई से दीनदयाल के लिए नए ब्रिज की घोषणा, उद्योगों के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत करेंगें, विकास कार्यों के लिए बैठक में सभी संभाग के विकास कार्यों पर चर्चा की गई, विकास के नए सोपान तय करेगी बीजेपी, लोकसभा में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी, आज जबलपुर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संबोधन की मुख्य बातें।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸