डिग्री कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा की बिगड़ी तबियत, आप वजह जान कर हो जाएंगे हैरान? वही असुविधाओं ने खोली अस्पताल की पोल।

Loading

Satna News : सतना । जिले में आज सुबह सभी लोग तब चौंक गए जब डिग्री कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा सविता कुशवाहा पिता जगदीश कुशवाहा निवासी जसो उम्र 22 वर्ष की ठंड के चलते तबियत बिगड़ने की खबर निकल कर सामने आई, खबर सामने आते ही लोगो में इस बारे में जान ने की दिलचस्पी बढ़ गई, और हम इसी के चलते ये मामला आपके सामने लेकर आए है।

जानकारी के लिए बता दे की तबियत बिगड़ने के तुरंत बाद ही सविता कुशवाहा पिता जगदीश कुशवाहा को आनन – फानन में कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती। जानकारी मिलते ही उनके परिजन पहुंचे अस्पताल जिन्होंने बात चीत के दौरान बताया की जिला अस्पताल में भर्ती पर काफी समय बाद मिले डॉक्टर जबकि हालत थी नाजुक, स्टाफ नर्स बीपी चेक करने तक ही सीमित रहे, इस मामले ने कही न कही जिला अस्पताल के दावों की पोल भी खोल दी है, बताया गया की बच्ची को न मिला कम्बल न चद्दर।

इस वजह से बिगड़ी तबियत:

हमने जब अस्पताल पहुंच कर लड़की के परिजनों के सामने डॉक्टर से लड़की की तबियत के बारे में जानकारी ली तो वहा पर मौजूद डॉक्टर ने बताया की पढ़ाई के स्ट्रेस के चलते बिगड़ी लड़की की तबीयत। वहीं परिजनों ने कहा की डॉक्टर देर से आने की वजह से और ज्यादा बिगड़ी लड़की की तबियत।

उसी वक्त एक और मां थी जिला अस्पताल में परेशान:

उसी वक्त सतना जिला अस्पताल में ये हंगामा भी देखा गया की एक 3 बजे से अपनी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में लाई मां को अपनी बेटी के लिए शाम होने तक भी नही मिला कोई डॉक्टर जिस वजह से परेशान थी महिला परेशान। बता दे की मां द्वारा बच्ची के पैरो में काफी समय से इचिंग की बताई जा रही थी समस्या। वही कुछ पुलिस वाले भी एमएलसी (मेडिकल) के लिए घंटो से डॉक्टरों का कर रहे थे इंतजार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *