(मध्य प्रदेश) बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा परिक्षेत्र में बाघ ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें वृद्ध की मौत हो गई, इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए तो प्रसिद्ध है ही, अब इंसान और बाघ के संघर्ष की वजह से भी सुर्खियों में बना हुआ है। नया मामला सामने आया है, उसमें बाघ ने झाड़ी में छिपकर एक वृद्ध पर हमला कर दिया। इसकी वजह से वृद्ध की मौत हो गई, इस घटना से पूरे गांव में दहशत है।
मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाने की पूरी कोशिश करते दिखे, यह मामला उमरिया जिले के बांधवगढ टाइगर रिजर्व का है।
घटना पनपथा परिक्षेत्र के झाल की है, जहां बुधवार सुबह सड़क से गुजर रहे वृद्ध नत्थूलाल निवासी ग्राम झाल पर झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
हमलावर बाघ वृद्ध को खींचकर जंगल की ओर ले जाने की कोशिश कर रहा था, वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, तब तक बाघ के हमले से वृद्ध की मौत हो चुकी थी ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸