पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे मुस्कान अभियान के तहत अपहत नाबालिक बालिका को किया गया दस्तयाब।

Loading

सतना। फरियादी X थाना सिंहपुर जिला सतना का मौखिक रिपोर्ट किया था कि मजदूरी का काम करता हूं । मेरे दो लडकी एवं दो लडके है, दिनांक 29/05/2023 को सुबह 07.00 बजे मैं अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में बडी सेमरिया गया था, मेरे चारों बच्चे घर मे थे, शाम को मैं अपनी पत्नी के साथ घर वापस आया तो मेरी बड़ी लडकी Y उम्र 16 वर्ष 07 माह की घर में नही थी, तब मैं मझली लडकी Z से पूछा कि Y कहा है, तो वह बताई कि दीदी 11.00 बजे दिन पासबुक चढवाने करसरा बैंक गई थी, जो अभी तक वापस नही आई है, तब मैं लडकी Y की पता तलाश आसपास गांव एवं नात रिश्तेदारियों में किया, लेकिन लड़की Y का कही कोई पता नही चला, मुझे शंका है कि मेरी लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है, फरियादी कि रिपोर्ट पर अपह्ता नाबालिग होने से अपराध धारा 363 ता.हि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया था दौरान विवेचना अपह्ता की पता तलास की गई जो अपह्ता Y की पता तलास कायमी दिनांक से लगातार किया जा रहा था एवं सायबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर पता तलास जारी रखी गई थी ।

दौरान पता तलास अपह्ता को दिनांक 06.02.24 को माधवगढ थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना से दस्तयाब किया गया है जो पूछताछ पर अपने बुआ के घर मम्मी पा को बिना बताये चले जाना एवं रहना बताया है पीडिता द्वारा किसी के द्वारा बहला फुसलाकर भगाना या अपराध का घटित होना नहीं बताया है । अपह्ता/गुमसुदा को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

सराहनीय भूमिका : उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर,सउनि सी.पी. वर्मा,आर.अभिषेक यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *