SATNA News : सतना। जिले में पुलिस की सतर्कता से एक बार फिर अवैध कोरेक्स पर हुई कार्यवाही, साथ ही बोलेरो वाहन समेत 3 आरोपियों को भी किया गया गिरफ्तार, आगे की कार्यवाही जारी..
बता दे की, सतना जिले के अमरपाटन में भोपाल से रीवा की ओर आने वाली भोपाल ट्रेवल्स की बस से कोरेक्स की खेप उतारते एवं बोलेरों वाहन में लोड़ होते हुए NH-30 अहिरगाव मोड़ पास पुलिस ने पकड़ा, तीन आरोपी बोलेरों व तीन आरोपी बस से हुए गिरफ्तार..
जानकारी के अनुसार 16 पेटी नशीली कफ सिरफ हुई जब्त, 6 कोरेक्स की पेटी बोलेरों व 10 पेटी बस से हुई बरामद, दोनों वाहन को भी पुलिस ने किया जब्त, नशीली सीरप हरदुआ के किसी युवक की बताई जा रही , पुलिस की कार्रवाई जारी..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸