व्यवसायी के इकलौते पुत्र को प्रयागराज से किया गया अगवा, व्यापारी के बेटे का चित्रकूट के जंगल में मिला शव, 15 लाख की फिरौती के लिए हुआ था अपहरण..

Loading

Kidnapping News : शंकरगढ़ के व्यवसायी के इकलौते 14 वर्ष के पुत्र का अपहरण कर बदमाशो ने की पत्थर से कुचलकर हत्या, चित्रकूट के जंगल मे आज सुबह मिला शव। चित्रकूट के जंगलों में दो माह में अपराधियो का मूवमेंट बढ़ने पर यूपी पुलिस हाल ही में कई बार सर्चिंग की है लेकिन बारिश के मौसम में जंगल घना होने से इनर एरिया तक नही पहुंच पाई थी पुलिस..

Kidnapping News : अपराधियों ने अपहरण कर मांगी थी 15 लाख की फिरौती, बताया गया कि यूपी पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच हुई मुठभेड़, दो अपहरण कर्ता हुआ घायल। यूपी के चित्रकूट के अरवारी जंगल में प्रयागराज से अपहरण किए गए व्यापारी के बेटे का खून से लथपथ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है..

Kidnapping News : प्रयागराज के शंकरगढ़ बाजार से अपहृत व्यापारी के बेटे की च‍ित्रकूट के बरगढ़ थाना से लगे अरवारी के जंगल में पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई है। उसका शव रविवार सुबह जंगल में खून से लथपथ मिला मिला है, जो प्रयागराज जनपद की सीमा से सटा हुआ है। किशोर का शव मिलने के बाद परिजनों और व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है..

Kidnapping News : प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ के सदर बाजार निवासी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की का बेटा शुभ केसरवानी (14) शनिवार शाम लगभग चार बजे घर से निकला था और फिर लौटकर नहीं आया। ‌रात लगभग साढ़े आठ बजे पुष्पराज के मोबाइल फोन में अपहरण और फिरौती की काल आई। अपहरणकर्ताओं ने कहा कि तुम्हारा बेटा शुभ उनके कब्जे में है। पंद्रह लाख रुपये लेकर डभौरा के जंगल में चुपचाप आओ। पुलिस को बताया तो गोली मार देंगे..

Kidnapping News : पड़ोसी पूर्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनूप केसरवानी ने घटना के बारे में शंकरगढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को जानकारी दी। उसके बाद से पुलिस सक्रिय थी और शुभ के सकुशल रिहाई के लिए प्रयास कर रही थी। अपहरणकर्ताओं की लोकेशन जनपद सीमा के डभौरा और बरगढ़ जंगल में मिली। जिस पर प्रयागराज पुलिस ने बरगढ़ थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह से संपर्क किया और हाईवे पर नाकेबंदी कराई। रविवार सुबह चरवाहों ने देखा कि अरवरी के जंगल में किशोर का शव पड़ा है।‌ उन्होंने पुलिस को सूचना दी..

Kidnapping News : थाना प्रभारी अंजनी सिंह ने बताया कि प्रथम दृश्य किशोर की हत्या पत्थर से कुचल कर की गई है ये माना जा रहा है। उसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर और स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, हत्या के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा, पिता ने बताया कि शुभ केसवानी कस्बे के विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ता था, एक छोटी बहन भी है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिनव त्यागी और डीसीपी बारा संतोष सिंह भी पहुचे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *