एकेएस के डॉ.शैलेंद्र यादव और उनके साथियों का पेटेंट सराहनीय। स्मार्ट आर्द्रता डिटेक्टर डिजाइन पर पेटेंट उल्लेखनीय उपलब्धि।

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस संकाय, ग्रीन केमेस्ट्री एंड सस्टेनेबिलिटी केन्द्र के डायरेक्टर डॉ.शेलेन्द्र यादव और उसकी टीम में शामिल प्रो.अनिल कुमार मित्तल,प्रो.महेंद्र कुमार तिवारी, प्रो.रमाशंकर निगम,डॉ चित्रसेन गुप्ता,मृत्युंजय शुक्ला और कान्हा सिंह तिवारी ने स्मार्ट आर्द्रता डिटेक्टर डिजाइन पर भारतीय पेटेंट का पंजीकरण करने में सफलता प्राप्त की हैं।इसे भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा 15 मार्च 2024 को जारी भी कर दिया गया हैं। डिजाइन का स्वत्वाधिकार पंजीकरण की तिथि से दस वर्षों के लिए होगा जिसका विस्तारअधिनियम एवं नियम के निबंधनों केअधीन,पांच वर्षों की अतिरिक्त अवधि के लिए किया जा सकेगा।‌यह उपकरण कम दाम का है।

इससे हवा में मौजूद नमी को सुगमता से मापन करते हैं। डॉ यादव एकेएस यूनिवर्सिटी के सहयोग से अब तक छः पेटेंटों का पंजीकरण व प्रकाशित करवा चुके हैं तथा यह पेटेंट ग्रांट हुआ। सभी उपलब्धियों का श्रेय फैकल्टी कहा अपने माता पिता, गुरुजनों और विश्वविद्यालय प्रबंधन को दिया हैं। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस सफलता प्राप्त करने पर डॉ.शैलेंद्र एवम साथियों को हार्दिक बधाई दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *