बाघिन महिला को घायल कर दूसरी महिला को जबड़े में दबाकर जंगल भागी, पार्क अधिकारी मौके पर।

1000 40 total views , 1 views today

Tiger News : बीटीआर अंतर्गत पनपथा कोर के ग्राम चँसुरा में बाघिन ने दो महिलाओं पर हमला किया है, इस हादसे में एक महिला गम्भीर बताई जा रही है, जिसे हादसे के बाद मानपुर अस्पताल लाया जा रहा है, वही सूत्रों की माने तो एक महिला को बाघिन ने जबड़े में दबाकर जंगल के अंदर लेकर चली गई है।बताया जाता है कि ह्रदय विदारक इस घटना के बाद पूरा पार्क अमला सजग है,और जंगल के अंदर बाघिन को तलाश रहा है।बताया यह भी जाता है कि इंसानी हमले में शामिल बाघिन अपने शावकों के साथ है।घटना स्थल पर गांव की भारी भीड़ है।

सभी इस घटना से भयभीत और आक्रोशित है, बताया जाता है कि दोनो महिला लकड़ी लेने जंगल गई थी,इसी बीच बाघिन ने हमला किया है,जिसमे तेरसिया बाई उम्र 35 वर्ष घायल बताई जा रही है,वही भूरी पति मिजाजी कोल उम्र 50 वर्ष को जबड़े में दबाकर बाघिन जंगल की ओर भाग गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *