एकेएस वि.वि.के सांस्कृतिक निदेशालय की अनूठी प्रस्तुतियों ने जीता सभी का दिल। विंध्य चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सतना के विंध्या व्यापार मेला में आकर्षण का केंद्र रही प्रस्तुतियां।

Loading

Aks University : सतना। विंध्य चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सतना के विंध्य व्यापार मेला में आकर्षण एकेएस विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक निदेशालय की अनूठी प्रस्तुतिया रही। इन प्रस्तुतिययो ने सभी का दिल जीत लिया। एकेएस के कुलगीत युग युग के उत्थान की से कार्यक्रम परवान चढ़ा।अन्य प्रस्तुतियों में रामायण,घूमर नृत्य,उत्कर्ष चैत्या युगल,सांभवी तुलसी युगल,दीक्षा गर्वित,प्रियेश सर सोलो, साम्भवी सोलो ने धूम मचाई। एकेएस विज्ञापन,भारत लघु फिल्म,सांस्कृतिक निदेशालय के प्रोमो,कृष्ण लीला,छत्तीसगढ़ी नृत्य,नवरात्र एलबम,स्नेहा सांभवी युगल,आशुतोष सांभवी युगल,चैत्या एकल, समूह भावपूर्ण मैशअप, बुलया मैशअप,तुलसी एकल, फिल्म भुभुक्षा ट्रेलर,राई नृत्य.दीपक मिश्रा,सहायक निदेशक-सांस्कृतिक निदेशालय, के मार्गदर्शन में खुद सराहा गया।

Aks University : बालकृष्ण मिश्र, संयोजक सांस्कृतिक निदेशालय, प्रियेश झा,सत्यम त्रिपाठी, प्रमोद चन्द्र शर्मा,उमेश कुमार वर्मन, शिरीष शुक्ला,आईटी टीम पुष्पेन्द्र के साथ संजय गुप्ता और शिवम पांडे ने कार्यक्रम की कड़ियां जोड़ी और शानदार संचालन के सूत्रधार बने। विंध्य व्यापार मेले के इस कार्यक्रम के दौरान एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रति कुलपति डॉ. हर्षवर्धन, इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के. प्रधान और प्रो.अनिल मित्तल की उपस्थिति में प्रस्तुतियों ने आसमान छुआ जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की और हजारों दर्शकों ने इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *