Satna News : जानकारी के अनुसार बीते कल लगभग दोपहर के समय, सतना शहर में एक फर्जी केंचुए युक्त पानी की सप्लाई का वीडियो बहोत ही ज्यादा तेजी से वायरल हुआ था, विडियो के वायरल होने के बाद से ही कही न कही आम जनों में सतना नगर निगम के लिए गलत मंशा आ गई थी, इसी मामले में संज्ञान लेते हुए सतना नगर निगम के महापौर योगेश ताम्रकार को पूरी हकीकत का पता करने पर पता चला कि यही वीडियो फर्जी था..
Satna News : वायरल हुई वीडियो में बिल्कुल भी सत्यता नहीं है, जिस नम्बर से ये वीडियो वायरल किया गया था उस पर बात करने पर पता चला कि ये (Satna News) सतना का नम्बर है ही नहीं, इससे ये प्रतीत होता है कि ये सतना नगर निगम की व्यवस्थाओं को बदनाम करने की एक सोची समझी साज़िश है, माननीय महापौर योगेश कुमार ताम्रकार ने आज वीडियो के माध्यम से अपील करते हुए कहां कि बगैर पुष्टि के ऐसी अफवाहों से हम सभी को बचना चाहिए एवं भविष्य में ऐसे फर्जी वीडियो फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई जाएगी, साथ ही महापौर ने सभी लोगो को कोई भी परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर पर कंप्लेन करने की भी अपील की है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸