सतना। राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी,एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्र का शोध पत्र इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित हुआ है। अभिषेक सोनी एम.फार्मा के संस्थापक बैच के छात्र हैं उनका विषय डेवलपमेंट एंड बैलिडेशन ऑफ़ सिंपल यूवी स्पेक्ट्रो फोटो मैट्रिक मेथड फॉर ऐस्टीमेशन ऑफ अजिथ्रोमाइसीन इन डोसेज फॉर्म यूजिंग हाइड्रोट्रॉपिक सॉल्युबिलाइजेशन टेक्निक है इस पर उनका शोध पत्र इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड नैनोटेक्नोलॉजी ,आईजेपीएसएन में प्रकाशित होना एक उपलब्धि है। विदित है की स्कोपस एक अनुक्रमित और यूजीसी द्वारा अनुमोदित है। यह पीसीआई द्वारा अप्रूव्ड भी है । आईएसएस नंबर 0974 3278 है। इसके खंड 16, अंक 6, 2023 में अभिषेक सोनी को स्थान मिला है।
फार्मेसी विभाग के प्रो.एंड डायरेक्टर डॉ. सूर्यप्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में उन्होंने विषय पर हाइड्रोट्रोपिक घुलनशीलता तकनीक का उपयोग करके खुराक के रूप में एज़िथ्रोमाइसिन के आकलन के लिए सरल यूवी, स्पेक्ट्रोफोटो-मीट्रिक विधि का विकास किया। इसे व्यापक रूप से सराहा गया है और सत्यापन भी मिला है।डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया की अभिषेक सोनी ने दिए गए निर्देशों का वैज्ञानिक तरीके से पालन किया और उन्हें परिणाम भी सकारात्मक मिला। उन्हें एक होनहार फार्मासिस्ट बताते हुए डॉक्टर गुप्ता ने कहा की स्टूडेंट का भविष्य उज्जवल है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता और छात्र अभिषेक सोनी को बधाई दी है। फार्मेसी विभाग के समस्त टीचर्स ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸