सतना के इस स्कूल के यूट्यूब चैनल को मिला सिल्वर प्ले बटन, इस स्कूल ने सोशल मीडिया की दौड़ में बड़े – बड़े स्कूलों को छोड़ा पीछे।

Loading

By Arish Ahmed : बता दे की सतना के इस विद्यालय के सभी विषय के विशेषज्ञओं ने अपने अपने विषय के वीडियो रिकॉर्ड कर, उनमे प्रोसेसिंग कर उन्हें सर्वोत्तम बनाने के लिए अथक प्रयास किये, उनके इन प्रयासों के परिणाम स्वरुप से आज गुरुकुलम का यूट्यूब चैनल अपने 1लाख सब्सक्राइबर प्राप्त कर पाया है, जो की सतना में कोई भी नहीं प्राप्त कर पाया है।:(GURUKULAM School) कुछ वर्ष पहले जिस समय जीवन की मुलभुत व्यवस्थाओं के लिए सारा देश संघर्ष कर रहा था, वहीँ पर सतना शहर के टिकुरिया टोला में स्थित गुरुकुलम ज्ञानोदया विद्यापीठ अपने मूल कर्तव्य को निभाने के लिए आगे आया और सभी बच्चों को यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन वीडियोस उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया और शायद यही इस बात की वजह है की GURUKULAM School आज टेक्नोलॉजी को लेकर सबसे प्रथम मुकाम पर है।

(GURUKULAM) SATNA NEWS: इस महा उपलब्धि को हासिल करने के बाद गुरुकुलम ज्ञानोदया विद्यापीठ स्कूल के हेड ने बताया की यूट्यूब ने हमारी इस उपलब्धि के लिए हमें Silver Button से सम्मानित किया है, विद्यालय सभी शिक्षकों, अपने सभी सब्सक्राइवर्स व यूट्यूब का धन्यवाद करता हैं, क्यूकी आप सभी के सहयोग के बिना ये संभव नहीं था, और हम उस उपलब्धि को और भी बड़ा बनाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *