फिर बीच सड़क पर दिखा जंगल का राजा, लोगों का रोका रास्ता ।

Loading

(Madhya Pradesh) Trending सतना । जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो चित्रकूट वन क्षेत्र का है, जिसमें एक बाघ बीच सड़क पर आराम से घूम रहा है, वहां से गुजर रहे लोगों ने बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिले में इन दिनों वनराज बाघ के दर्शन नेशनल पार्कों के मुकाबले ज्यादा सहज हो रहे हैं, सतना के जंगलों में बाघों की बढ़ती संख्या के बीच वे सड़क पर भी टहलते आराम फरमाते दिखाई पड़ जाते हैं, टाइगर का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है।(Madhya Pradesh) Trending

जिले के मझगवां और बिरसिंहपुर के जंगलों में अपनी मौजूदगी के कई बार प्रमाण दे चुके बाघ में से एक बाघ धारकुंडी क्षेत्र में सड़क पर बैठा आराम फरमाता देखा गया, धारकुंडी थाना क्षेत्र से लगभग 900 मीटर दूर धारकुंडी-अमुआ पहुंच मार्ग पर स्थित चमरहुआ नाला के ऊपर सड़क पर शनिवार की दोपहर बाघ इत्मीनान से आराम करते नजर आया वो रास्ता आम लोगो के लिए है ।(Madhya Pradesh) Trending

लिहाजा वनराज की वहां मौजूदगी देख उधर से आने जाने वाले सहम गए, कुछ लोग टाइगर को नजर भर देखने मे मशगूल हो गए, कुछ ने अपने मोबाइल कैमरों में इन क्षणों को कैद भी किया। कुछ देर बाद टाइगर उठ कर टहलते हुए जंगल की तरफ निकल गया । (Madhya Pradesh) Trending

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *