नही होगा India vs Pakistan मैच, एशिया कप में श्रीलंका को भी नही हरा सकी पाकिस्तान टीम, अब भारतीय टीम श्रीलंका के साथ खेलेगी फाइनल..

Loading

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के मैच में लोगो ने अपनी अपनी पसंदीदा टीम के लिए दिल से काफी उम्मीदें लगाई हुई थी, लेकिन वो कहते है ना की जीत मेहनत से मिलती है जीत परिश्रम से मिलती है जीत आस लगाने से या जीत की उम्मीद करने से नहीं मिलती, जीत के लिए जूझना पड़ता है, और टीम वर्क के साथ मैदान में उतरना पड़ता है लेकिन पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के मैच में पाकिस्तान ऐसा कुछ नही कर सकी..

बता दे की पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का मैच भारी बारिश के बीच शुरू तो गुरुवार को किया गया, लेकिन मैच में बारिश ने इतनी खलल डाली की मैच शुक्रवार को समाप्त हुआ और पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के इस बड़े मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और श्रीलंका को मुश्किल ही सही लेकिन जीत नसीब हुई है, लेकिन इस बात से भारतीय फैन भी कही न कही नाराज़ होंगे क्युकी आखिर कौन ही होगा जो India vs Pakistan थ्रिलर को देखना नहीं चाहता होगा..

बारिश के चलते कम हुए ओवर :

बता दे की पूरे मैच के दौरान मैदान को लगातार बारिश के घेरे रक्खा लेकिन फिर भी मैनेजमेंट मैच के ओवर और मैच का रोमांच काम करने को तैयार नहीं था, लेकिन आखिर में बारिश की ज़िद के आगे मैनेजमेंट को घुटने टेकने ही पड़े और मैच के ओवर्स को कम करके मैच 42 ओवर का किया गया, बता दे की पाकिस्तान बनाम श्रीलंका में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 42 ओवर में 252 रन बनाए लेकिन श्रीलंका ने बारिश के चलते रुकते बंद होते मैच में हिम्मत नही हारी और आखरी बाल में इन रनों को चेज करके मैच अपने नाम किया और अब थ्रिलर India vs Pakistan नहीं बल्कि भारत बनाम श्रीलंका का होगा..

India vs Pakistan :

भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) की बात करे तो अब वो एशिया कप में तो होना मुमकिन नहीं है क्युकी पाकिस्तान बनाम श्रीलंका में श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात दे दी है और अब फाइनल भारत बनाम श्रीलंका के बीच रविवार को होना है (India vs Sri Lanka) हालांकि Sri Lanka को भारत हालही में मैच हरा चुकी है जिस मैच के हीरो कुलदीप यादव और जडेजा रहे थे, लेकिन भारत के लिए मुकाबला इस बार भी आसान नहीं होगा, तो क्या आप रविवार को India vs Sri Lanka के रोमांच के लिए तैयार है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *