( MADHYA PRADESH ) के सतना जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां सरकारी गेहूं की पैकिंग के दौरान उसका वजन बढ़ाने के लिए रेत की मिलावट की जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है, वीडियो वायरल होते ही प्रशासन के होश उड़ गए, वहीं प्रशासन ने पता लगते ही जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं, यह वीडियो सतना जिले के रामपुर बघेलान बांदा गांव में स्थित साइलो का है, मध्य प्रदेश सतना जिले के रामपुर बघेलान तहसील के अंतर्गत बांधा गांव में मौजूद साइलो का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, इस में समर्थन मूल्य पर गेहूं के भंडारण किया गया है, इस गेहूं के वजन को बढ़ाने के लिए साइलो में रेत और कंक्रीट मिलाया जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया ।
( MADHYA PRADESH ) आपको बता दें कि इस साइलो में पिछले दो दिनों में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 7 लाख क्विंटल गेहूं का भंडारण किया गया है, जितेन बोरियों के माध्यम से पैक करा कर अन्य जिले में भेजा जाएगा, लेकिन पैकिंग के पहले साइलो में किए गए कारनामे का वीडियो सामने आया, जब मौके पर मीडिया पहुंची तो वहां पर यह पाया गया कि जिस ट्रैक्टर से गेहूं रेत मिलाई जा रही, वहीं पर मौजूद मिला, वही इस बारे अधिकारी और समिति प्रबंधक अपना अलग राग अलाप रहे हैं।
वही इस बारे में साइलो ब्रांच मैनेजर ने बताया कि यह किसी की साजिश हो सकती है, हमारे यहां पर ऐसा कोई काम नहीं हो रहा है, जो भी काम हो रहा है पूरा एफीगो के आधार पर हमले रहे हैं, और उसी आधार पर एफसीआई को हम वापस करते हैं, यहां पर पिछले 3 महीने से काम चल रहा है हो सकता है, किसी ने कुछ किया हो, लेकिन मैं भी पिछले 15 दिन से छुट्टी पर था, कोई कुछ भी कर सकता है, लास्ट में जो डस्ट वगैरह बस्ती है वह किसी ने डाला होगा, यहां पर अधिकारी कर्मचारी भी आते हैं, जो वीडियो में ट्रैक्टर दिख रहा है वह हमारी संस्था का है, हमारे यहां से पिछले 1 साल से यह कार्य हो रहा है, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ, यह किसी की साजिश हो सकती है जिसने यह डस्ट वगैरह डाली हैं।( MADHYA PRADESH )
वही इस बारे में तहसीलदार अभय राज सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो मैंने देखा है हल्का पटवारी संबंधित कर्मचारी को भेजकर जांच कराई जा रही हैं, और जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸