सतना। विधानसभा टिकट को लेकर सोमवार की रात को एक ऐसी लिस्ट जारी हुई जिसने सतना शहर की राजनीति को ही हिला कर रख दिया, जहां युवा नीति और युवाओं को आगे बढ़ाने की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने किसी नए युवा चेहरे को आगे करने की जगह ब्लाइंड गेम खेलते हुए सतना सांसद गणेश सिंह की ही सतना विधानसभा सीट का उम्मीदवार घोषित कर दिया, जिसके बाद सतना शहर में सैकड़ों की तादाद में मौजूद युवा समाजसेवी रत्नाकर चतुर्वेदी (शिवा) के समर्थकों ने उनसे सतना विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की मांग की..
वही भारतीय जनता पार्टी के इस बड़े फैसले के बाद सतना विधानसभा की आम जनता से बात चीत के दौरान, गरीब, मासूम और लाचार लोगो ने बताया की किस तरह रत्नाकर चतुर्वेदी (शिवा) ने कोरोनाकाल जैसी आपातकालीन स्तिथि में अपने घर परिवार अपने बच्चों से दूर रहकर हम गरीबों एवं आम लोगो के लिए काम किया था, आगे लोगो ने कहा की शिवा भैया ने हमारा साथ उस वक्त दिया जब कुर्सी में बैठे सत्ताधारी लोगो ने हमारी तरफ देखा तक नहीं था, अब हम सब यही चाहते है की अगर भाजपा ने उन्हें मौका नहीं दिया है तो वो निर्दलीय ही चुनाव लड़े क्युकी हमारे लिए हमारे बुरे समय में रत्नाकर चतुर्वेदी (शिवा) जी हमारे साथ खड़े थे कोई राजनीतिक दल नहीं इसीलिए वो किसी भी पार्टी से चुनाव क्यू ना लड़े हमारा समर्थन और प्यार उनके लिए ही होगा..
रत्नाकर चतुर्वेदी (शिवा) ने कहा :
इस बारे में जब रत्नाकर चतुर्वेदी (शिवा) से बात चीत की गई तो उन्होंने कहा की मैने हमेशा आम लोगो के लिए अपने दिल से मन लगाकर और अपनी जान जोखिम में डाल कर काम किया है, लेकिन ऐसे में पार्टी ने ये फैसला लेकर कही न कही मेरे साथ और आम लोगो के साथ गलत किया है, और मैं आप लोगो को ये बात बता दू की आज भी मैं वो पल याद करके भावुक हो जाता हु जब लोग मुझसे उनकी मदद करने के दौरान कहा करते थे की इतना हमारे लिए इस बुरे समय में किसी ने नहीं किया जितना आपने हमारे लिए किया है, आगे रत्नाकर चतुर्वेदी (शिवा) ने कहा की निश्चित तौर पर ही मैं सतना विधानसभा की जनता से आदेश और आशिर्वाद प्राप्त करने के बाद निर्दलीय चुनाव लडूंगा..
क्या कहते है सूत्र :
वही अगर सूत्रों की माने तो कई बड़े विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के इस फैसले से खुश है, क्यूंकि रत्नाकर चतुर्वेदी (शिवा) जैसे युवा और ईमानदार उम्मीदवारों की तलाश कही न कही हर पार्टी को है, जानकारी के अनुसार कई अन्य बड़े दलों से रत्नाकर चतुर्वेदी (शिवा) के संपर्क होने के बात भी सामने आई है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸