सतना। प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषि कुमार विश्वकर्मा, एमबीए फाइनेंस एंड मार्केटिंग, रितिक साहू बी.कॉम कॉमर्स और रोशनी सिंह, एमकॉम कॉमर्स को मूवीडू कंपनी के एचआर मैनेजर ने त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया में सिलेक्ट किया। उन्होंने बताया कि एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के स्टूडेंट का विभिन्न कंपनियों में निरंतर प्लेसमेंट हो रहा है। सभी संकाय के स्टूडेंट्स को इसका निरंतर लाभ भी मिल रहा है। मि. विश्वकर्मा ने मूवीडू के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि यह एक अनूठा प्लेटफ़ॉर्म है जो उद्योग, शिक्षा जगत को जोड़ता है और पूरे भारत में माइक्रोसॉफ्ट लाइसेंस प्रदान करता है । साथ ही यह कंपनियों के लिए पाइपलाइन में प्रतिभाओं को ढूँढना, नियुक्त करना और उनसे जुड़ना आसान बनाते हैं यह सभी परियोजना को बहुत कम लागत पर बनाने में मदद करते हैं। स्टूडेंट्स का सिलेक्शन शानदार पैकेज के साथ नोएडा के लिए हुआ है।

विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, मैनेजमेंट विभाग अध्यक्ष डॉ.कौशिक मुखर्जी एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने स्टूडेंट्स की निरंतर प्रगति की कामना कामना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। स्टूडेंट्स ने अपने सिलेक्शन का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और विश्वविद्यालय की उन्नत शैक्षणिक व्यवस्था और ट्रेनिंग आधारित प्रणाली को दिया है।


(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸