जान से खिलवाड़ रोकने के लिए रेल माल गोदाम का शहर से बाहर जाना जरूरी, रेल माल गोदाम शहर से बाहर करो मुहिम का समर्थन कर रहे लोग।

Loading

Railway News : रेल माल गोदाम को सतना शहर से बाहर करो मुहिम का समर्थन करते हुए कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष राजू पटनहा और मंत्री विनोद अग्रवाल ने कहा कि यह कितनी हास्यास्पद बात है कि एक ओर मंडी से 100 मीटर दूर नो एंट्री लागू कर मंडी प्रांगण तक भारी वाहन नहीं आ सकते हैं और दूसरी तरफ सतना शहर की सकरी सड़कों पर अत्यावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के नाम पर धड़ल्ले से बड़ी संख्या में और पूरा दिन इनकी रेल परिसर तक आवाजाही होती है।

गल्ला व्यापारियों का लिखित समर्थन:

चेंबर महामंत्री मनोहर सुगानी ने बताया कि दिनांक 12 जनवरी को मंडी प्रांगण में उपस्थित सभी व्यापारियों, किसानों, तुलावटी और मजदूरों ने कहा कि इस मुहिम के पूरा होने तक वे सभी साथ देंगे । कृषि उपज व्यापारी संघ द्वारा इस संबंध में सतना चेम्बर के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल को लिखित समर्थन पत्र भी प्रदान किया गया । बसपा के प्रदेश सचिव रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा ने इस मुहिम को जनहित में निरूपित करते हुए कहा कि मालगोदाम को स्थानांतरित न करके आज समूचे सतना शहर के लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है ।

कैमा की हकीकत:

सतना चेम्बर आंफ कामर्स के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल,एवम महामंत्री मनोहर सुगानी ने चेंबर टीम के साथ हवा में प्रस्तावित कैमा स्टेशन में माल गोदाम की शिफ्टिंग का जायजा भी लिया । कथित रूप से प्रस्तावित स्थल पर एक गिट्टी से लदी रैक खड़ी थी और वहां कोई भी माल लोडिंग -अनलोडिंग प्लेटफार्म, पहुंच मार्ग तक विकसित नहीं हो सका है । यह भी जानकारी मिली है कि रेलवे इस काम को पी. पी. पी. मोड पर करवाना चाहता है लेकिन इसके लिए अभी तक किसी ने इच्छा जाहिर नहीं की है।

जे पी साइडिंग अभी भी बेहतर विकल्प:

कोठी मार्ग और पन्ना – रीवा बाईपास रोड से लगे जे पी साइडिंग का वह शेड जिसे जे पी कंपनी ने रेलवे को वापस कर दिया था, वह अभी भी मालगोदाम के लिये बेहतर विकल्प हो सकता है वहां पर्याप्त स्थान है , जिसमें मालगोदाम और जरूरी सुविधाएं आसानी से और जल्दी विकसित की जा सकती है ।

ये रहे उपस्थित:

इस अवसर पर रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा,गोविंद बड़ेरिया, राजू पटनाहा, विनोद अग्रवाल,मनोहर सुगानी, चंद्रकांत वाधवानी, विष्णु अग्रवाल गोलू ,मौसम ताम्रकार, आनंद अग्रवाल, संजय बंका, शिवमोहन सिंह,जय अग्रवाल , सुनील गुप्ता, संजय आहूजा, सौरभ नायक,सुशील लोहिया, शिवाकांत गुप्ता, रामचंद्र अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, लाल बहादुर त्रिपाठी, गौरव अग्रवाल, शिव प्रसाद जायसवाल, दिनेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, राजू गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल नारद, राजेश बड़ेरिया, मुन्ना गुप्ता, मोहन गुप्ता, बृजेंद्र गुप्ता, तरुण अग्रवाल, सौरभ जैन, राजकुमार अग्रवाल टिंकू, संदीप अग्रवाल, प्रदीप जैन,बालकृष्ण अग्रवाल, अजय गुप्ता, आशीष गोयल, वृंदावन अग्रवाल, दुर्गा केसरवानी, सम्राट दास गुरु, देवेंद्र सत्यनामी, वल्लभ जैन, सहित बड़ी संख्या में गल्ला व्यापारी तुलावती संघ, किसान ,पल्लेदार संगठन एवं मजदूर उपस्थित थे।

राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी को ज्ञापन सौंपा जायेगा:रेलवे माल गोदाम को सतना शहर से बाहर करो मुहिम के तहत् कल दिनांक 13 जनवरी, शनिवार को सर्किट हाउस सतना में मध्यप्रदेश शासन की राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *