टाइगर रिजर्व में सफारी करने गए पर्यटकों को एक साथ दिखे 5 बाघ, देखिए कोहरे के बीच का ये हैरतंगेज वीडियो।

Loading

Panna Tiger Reserve :पन्ना टाइगर रिजर्व में सुबह के वक्त सफारी करने गए पर्यटकों को एक साथ दिखे 5 बाघ, कोहरे के बीच रोमांचक नज़ारा। Panna Tiger Reserve में छोटे-बड़े बाघ मिलाकर 80 से ज्यादा बाघ टाइगर रिजर्व में घूमते नजर आते हैं। आज सुबह के वक्त सफारी करने गए पर्यटकों को पी151 सहित उसके 4 शावक यानी कुल पांच बाघ एक साथ नर आए, अब ये बात तो जाहिर है की ऐसे अचानक एक साथ 5 बाघों को देखकर लोग भावुक, हैरान और रोमांच से तो भर ही जाएंगे।

नजारा देख खुश और हैरतंगेज हुए लोग।

Panna Tiger Reserve सभी प्रकार और उम्र के बाघ मिलाकर लगभग 78 से ज्यादा बाघ टाइगर रिजर्व में अक्सर आए दिन घूमते नजर आते ही रहते हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ जब आज सुबह कोहरे के बीच सफारी करने गए पर्यटकों को 5 बाघ एक साथ नर आए, जितने भी पर्यटक वहा पर थे वो सभी एक साथ 5 बाघों को देखकर खुश हो गए और हर्षोल्लास से भर गए।

Panna Tiger Reserve में 5 बाघों का वीडियो वायरल:

Panna Tiger Reserve में वहा पर मौजूद लोगों में से ही किसी पर्यटक ने इस शानदार नजारे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया जो अब तेज़ी से हर एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहे है। बता दें कि लगातार Panna Tiger Reserve में पर्यटको के आने की संख्या बढ़ती ही जा रही है, और जब वहा आरहे लोगो में से किसी एक को भी ऐसा नज़ारा दिखता है तो लोग वहा आने को और भी मजबूर हो जाते है। लेकिन बता दे की Tiger Reserve के आसपास रहने वाले गावों में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है। उनका कहना है कि कहीं पर भी बाउंड्री नहीं बनाई गई है और न ही तार से फेंसिंग का इंतजाम है। उनका कहना है हमारी जान खतरे में है कई बार आवेदन देने के बाद भी बात को अनसुना किया जा रहा है। हमारे लोग अब अगर मारे गए तो उसका जिम्मेदार कोन होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *