Sidhi में दर्दनाक सड़क हादसा, एक मासूम सहित 4 की दर्दनाक मौत।

Sidhi News : जानकारी के अनुसार हाईवा ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, सूत्रों के अनुसार एक मासूम बच्चे सहित चार की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है, बता दे की ये मामला कोतवाली थाना के शिवपुरवा का है, वही सड़क से बॉडी उठाने को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में हुई नोक झोक की खबर भी सामने आ रही है।

Sidhi News : मामले में आपको और जानकारी देते हुए बता दे की बीमार बच्चों को दवा करवाने जिला अस्पताल आ रहे थे परिजन, आटों में कुल 7 लोग थे सवार, 3 लोगो की हालत गंभीर जिला अस्पताल में उपचार जारी।

मिली जानकारी के अनुसार ऑटो सीधी से शिवपुरवा की तरफ जा रही थी तभी हाईवा वाहन सामने से आ गया, ऐसे में ऑटो और हाईवा में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई और ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, हाईवा वाहन की गति बहुत तेज थी। इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बता दें, इससे पहले भोपाल में एक भीषण हादसा हुआ है, भोपाल के बैरसिया में एक यात्री बस और एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर और मेडिकल टेक्नीशियन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि, कई यात्री घायल है। इस हादसे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुःख जताया है।

Sidhi News : बता दे की Madhya Pradesh में दिन प्रतिदिन सड़क हादसों की खबरें सामने आती जा रही हैं। यातायात नियमों के सही पालन करने की समझाइश देने और सुरक्षा पाथ का निर्माण होने के बाद भी सड़क हादसों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। वाहनों की रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण मासूम लोग बेमौत मर रहे है।

One thought on “Sidhi में दर्दनाक सड़क हादसा, एक मासूम सहित 4 की दर्दनाक मौत।

Leave a Reply to sklep Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *