Train Accident in Odisha: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया, बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गईं, अधिकारियों का कहना है कि अब तक 70 लोगों की मौत हुई है और करीब 600 घायल यात्रियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है….
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के शालीमार स्टेशन से तमिलनाडु के चेन्नई को जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई, घटना में करीब 70 यात्रियों के मरने की खबर है, 600 लोग घायल हो गए हैं, फिलहाल सही आंकड़े की पुष्टि नहीं हो पाई है, टक्कर बालासोर जिले के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई, घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है, ट्रेन के पलटे डिब्बों के अंदर कई लोगों के फंसे होने ही आशंका है….
Train Accident in Odisha: मालगाड़ी से टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, घायल यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज, सोरो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गोपालपुर और खांटापाड़ा के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है, घायल हुए 600 यात्रियों में से काफी लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है, स्पेशल रिलीफ कमिश्नर (एसआरसी) कार्यालय ने कहा कि टीमें दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान में लगी हुई हैं, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मल्लिक और एसआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों को अभियान की निगरानी करने का निर्देश दिया है….
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा, ” दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं, घायल जल्द स्वस्थ हों, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है, दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.”Train Accident in Odisha….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸