नाबालिक का अपहरण करने वाले चाचा- चाची गिरफ्तार, 10 हजार के इनामी फरार आरोपी थे चाचा- चाची, नागौद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Loading

Satna News : सतना। में 17 वर्षीय नाबालिक का अपहरण करने वाले 10 हजार के इनामी फरार आरोपी चाचा- चाची को नागौद पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी को पुलिस ने किया न्यायालय पेश, दोनो आरोपी चाचा- चाची पहुंचे सलाखों के पीछे। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं एसडीओपी नागौद विदिता डागर (IPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागौद के द्वारा निम्न कार्यवाही की गई।

Satna News : दिनांक 11.11.23 को फरियादी सुधाकर पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी सितपुरा थाना नागौद जिला सतना का थाना उपस्थित आकर अपनी पुत्री जो कि 17 वर्ष 5 माह की है, जो दिनांक 06.11.2023 को शाम 04.00 बजे रामसिया लुहार के यहां पुताई करने की मजदूरी लेने गई, जो वापस घर नहीं आयी के संबंध में रिपोर्ट कराने पर थाना नागौद में अप. क्र. 877/23 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान पता तलास के दिनांक 27.11.2023 को अपृहता 17 वर्षीय नाबालिक को दस्तयाब कर धारा 161 दप्रसं. एवं धारा 164 दप्रस. के कथन कराये गये, जो कि अपने कथन पर दिनांक 06.11.2023 को स्वयं को अपनी बुआ के घऱ जाना तभी पीछे से उसके चाची शीला पटेल व चाचा संतोष कुशवाहा को आना और उसे अपने साथ सतना ले जाना, जहां अपने साथ 6 से 7 दिन तक रखना व उसके बाद 3 दिन तक चित्रकूट में रखना व उसके बाद बृन्दावन में आश्रम में 7 दिन तक जबरजस्ती उसे रखना बतायी एवं अपने माता पिता से फोन पर बात नहीं करने देना बताने से मामले में एसडीओपी नागौद से मामले मे धारा के संबंध में अभिमत प्राप्त कर आरोपीगण संतोष पटेल व शीला पटेल के द्वारा प्रथम दृष्टया भा.द.वि. की धारा 344, 346, 363, 365, 506-2 भादवि. का अपराध कारित किया जाना लेख किये जाने से मामले में उक्त धारा सदर का इजाफा कर मामले के आरोपीगण की पता तलास हेतु काफी प्रयास किये गये थे, किन्तु आरोपीगण वक्त घटना दिनाँक से फरार थे।

Satna News : जिनकी पता तलाश दौरान सिद्धार्थनगर सतना से आज दिनाँक 27/06/2024 को दस्तयाब कर न्यायालय पेश किया गया, जिन्हें न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया, आरोपीगण के दस्तयाब नहीं होने के कारण पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000-5000 रुपये का ईनाम उद्दघोषित किया गया था।

गिरफ्तार आरोपी:

1- सन्तोष कुशवाहा पिता फुलारी प्रसाद कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी मानिकपुर थाना नागौद।2- शीला पटेल पति सादित्य पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी सितपुरा थाना नागौद जिला सतना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *