अधिष्‍ठाता, कृषि संकाय के निर्देशन में स्‍नातकोत्‍तर शोधार्थियों ने देखी प्रदूषण नियंत्रण प्रयोगशाला।

Loading

सतना। एकेएस विश्‍वविद्यालय सतना के अंतर्गत शस्‍य विज्ञान एवं मृदा विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने विगत दिवस सतना शहर स्थित म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की प्रयोगशाला का शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्रों ने प्रयोगशाला में जल एवं वायु की गुणवत्‍ता जानने हेतु किए जाने वाले परीक्षण के बारे में विस्‍तार पूर्वक सीखा। प्रदूषण नियंत्रण प्रयोगशाला सतना के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. पुष्‍पेन्‍द्र सिंह बुंदेला एवं प्रयोगशाला सहायक राजकरण गुप्‍ता, डॉ. राहुल दिवेदी एवं श्री राजकुमार का सहयोग अत्‍यन्त सराहनीय रहा।

प्रयोगशाला में मौजूद विभिन्‍न उपकरण जैसे रिस्पिरेवल डस्‍ट सैम्‍पलर, ग्रीन हाउस गैस एनालाइजर, लैमिनार एयर फ्लो, बीओ.डी चैम्‍बर एवं सी.ओ.डी इन्‍कूबेटर की कार्यप्रणाली छात्रों को बताई गई।कृषि विज्ञान एवं तकनीकी संकाय से डॉ. सुजाता शिवहरे, डॉ.डी.पी चतुर्वेदी एवं डॉ. लाल बहादुर सिंह द्वारा छात्रों को प्रदूषण नियंत्रण प्रयोगशाला में सीखने हेतु प्रोत्‍साहन व मार्गदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *