सतना। नागौद एसडीओपी IPS विदिता डागर ने बेटियों की सुरक्षा के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की है उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर सीएम राइस स्कूल में बेटी की पेटी का शुभारंभ किया है।महिलाएं और लड़कियां बिना थाना में जाए,बेटी की पेटी में चिट्ठी डालकर शिकायत कर सकेंगी। नागौद एसडीओपी आईपीएस विदिता डागर के द्वारा लगातार महिला बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम और समय-समय पर जन जागरूकता सिविर लगाकर समझाने का कार्य किया जाएगा,इसी क्रम में नागौद एसडीओपी कार्यालय अंतर्गत आने वाले सभी थाने अंतर्गत स्कूलों में लगाई जायेगी बेटी की पेटी, नागौद एसडीओपी IPS विदिता डागर की नई पहल चर्चाओं में है, IPS विदिता डागर के नेतृत्व में नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडेय द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्या के निराकरण हेतु महिला दिवस के अवसर पर सीएम राइस स्कूल नागौद में बेटी की पेटी का शुभारंभ किया गया है।
जानिए क्या है “बेटी की पेटी” का उद्देश्य:
बेटी की पेटी का मुख्य उद्देश्य उन बालिकाओं और महिलाओं के लिए है जो अपने से संबंधित समस्याओं दुर्व्यवहार को परिजनों को बताने में संकोच करती हैं इस पेटी के माध्यम से नि:संकोच होकर अपनी समस्याओं को बता सकेंगी जिन्हें पूरी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ निराकरण कार्यवाही की जाने की बात एसडीओपी ने कही है। एसडीओपी ने कहा इस प्रयास से बिना किसी दबाव में आए स्वतंत्र एवं भय मुक्त होकर अपनी पढ़ाई एवं कार्य कर बच्चियां और महिलाएं कर सकेंगी। उक्त पेटी प्रत्येक 15 दिन के बाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा “बेटी की पेटी” को खोला जाएगा और समस्या का निराकरण किया जाएगा तथा शिकायतकर्ता को गोपनीय रखा जायेगा।
जानिए महिला दिवस पर एसडीओपी IPS विदिता डागर ने क्या कहा?
IPS विदिता डागर द्वारा बताया गया की बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टि से बेटी को पेटी की अनूठी पहल की शुरुआत की गई है इस पहल का धीरे धीरे विस्तार होगा अन्य स्कूलों कॉलेजों में भी बेटी की पेटी को स्थापित किया जाएगा इस पहल से महिलाओं और बच्चियों के प्रति बढ़ते हुए अपराधों में भी कमी आएगी व महिलाएं भय मुक्त होकर अपना जीवन यापन कर सकेंगी जिससे जनता का पुलिस के प्रति विश्वास का भाव जागृत होगा।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸