वैष्णव जन को तेणे कहिए, बापू के प्रिय भजन से शुरू हुई समारोह की द्वितीय संध्या, विशाल कृष्णा और साथियों के शिव महिमा नृत्य की रही धूम।

Loading

सतना । मैहर में प्रति वर्ष होने वाले ख्याति लब्ध समारोह उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह की द्वितीय संगीत संध्या का शुभारंभ मैहर वाद्य वृन्द द्वारा महात्मा गांधी के प्रिय भजन, “वैष्णव जन को तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे“ की मधुर प्रस्तुति से किया गया। शिव रात्रि के अवसर पर समारोह की द्वितीय संध्या में विशाल कृष्णा और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत शिव महिमा के कथक नृत्यों की धूम रही।

कार्यक्रम में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जनपद अध्यक्ष अमरपाटन माया विनीत पाण्डेय, जिला भाजपा अध्यक्ष कमलेश सुहाने, कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंच पर पहुंच कर प्रस्तुति दे रहे कलाकारों को सम्मानित किया। समारोह में मैहर बैण्ड की प्रथम प्रस्तुति राग यमन और द्वितीय प्रस्तुति मीराबाई के भजन माने चाकर राखो जी……… की रही। समारोह की द्वितीय प्रस्तुति में विशाल कृष्णा वाराणसी और साथियों द्वारा शिव महिमा नृत्यों की प्रस्तुतियों से संगीत सभा ओत-प्रोत रही।

उन्होंने शिव वंदना, ओम नमः शिवाय के बाद बनारस घराने की झलक दिखाते हुए विलंबित और दु्रत लय मे तीन ताल की रचना प्रस्तुत की। विशाल कृष्णा ने आज गोपाल लिये बृज बाल………………. मोर वन में कृष्ण और मीराबाई के पद होली खेलत है गिरधारी………………… की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। शिष्य कलाकारों द्वारा बिरजू महाराज की रचित वंदिस और भजन, ठुमरिया तथा तराना की प्रस्तुतियां दी। तीसरी प्रस्तुति सागर के यश गोपाल श्रीवास्तव द्वारा गायन की रही।

अगली प्रस्तुति कोलकाता के पंडित पार्थ बोस द्वारा:

उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह की द्वितीय संध्या में अगली प्रस्तुति कोलकाता के पंडित पार्थ बोस द्वारा सितार, दिल्ली की नबनीता चौधरी द्वारा गायन तथा स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां दी गई। समारोह में बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खां और उनके सुपुत्र अकबर अली खां के जीवन परिचय और कृतित्व पर प्रदर्शनी आलमनामा तथा गीत गोविंद पर आधारित प्रदर्शनी रागमाला का भी प्रदर्शन कार्यक्रम स्थल पर किया गया।

ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह:

मैहर में प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह इस वर्ष 7 से 9 मार्च तक जिला प्रशासन स्थानीय आयोजन समिति मैहर एवं नागरिकों के सहयोग से संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त आयोजन में तीन दिवसीय समारोह आयोजन नगर पालिका मैहर के स्टेडियम ग्राउंड मैहर में किया जा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *