#Vande_Bharat_Express : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #Vande_Bharat_Express को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे स्टेशन पर पायलट से 10 मिनट और स्कूली बच्चों से 15 मिनट मुलाकात की, वंदे भारत एक्सप्रेस में भोपाल से विदिशा यात्रा करने वाले लोगो एवं बच्चों ने सफर करते ही कहा कि भारत में बनी पहली स्वदेशी ट्रेन को प्लेन की तरह डिजाइन किया गया एवं बनाया गया है, ट्रेन में सफर काफी रोमांचक है..

#Vande_Bharat_Express बच्चो एवं लोगो ने बताया कि हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई, और हम सब उनके साथ फोटो नहीं खींच पाए इस बात का अफसोस है, हमारे मोबाइल पहले ही जमा करा लिए गए थे, उनके जाने के बाद हमे मोबाइल मिले, वंदे भारत एयरो प्लेन की तरह लगती है, ऑटोमेटिक गेट, कंफर्टेबल सिटिंग, लाइटिंग और बायो वक्यूम टॉयलेट से लेकर हर सुविधा लाजवाब है, हमे लगता है ट्रेन में 1 बार बैठने वाले को बार-बार बैठने की इच्छा होगी..
#Vande_Bharat_Express सभी के लिए ट्रेन में कैटरिंग, डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेन की जानकारी मिलना नया था, मेट्रो ट्रेन से भी अच्छी सुविधा वंदे भारत में दी गई है।

यात्रियों ने कहा कि विदिशा में वंदे भारत एक्सप्रेस के रुकने पर कुछ लोग अंदर आ गए और सेल्फी भी ली….

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸