(मध्य प्रदेश) देश के पहले दिव्यांग प्रीमियर लीग का शुभारंभ जबलपुर के रानीताल स्टेडियम में परम पूज्य जगद्गुरु सुखानंद द्वाराचार्य श्री राघव देवाचार्य जी महाराज एवं संस्कारधानी के महापौर श्री जगत बहादुर सिह अनु द्वारा किया गया मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ रंग-बिरंगे गुब्बारों को मुक्त आकाश में छोड़कर किया गया….
टूर्नामेंट की कोआर्डिनेटर श्रीमती श्रीमती प्रतिष्ठा द्विवेदी ने बताया कि 10 से 13 अप्रैल 2023 तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश को 6 जॉन में बांटा गया है जिसमें जबलपुर इंदौर भोपाल ग्वालियर उज्जैन एवं रीवा के 90 खिलाड़ियों समेत 130 ऑफिशियल शिरकत कर रहे हैं कार्यक्रम के अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की l महापौर अनु भैया ने कहा की खिलाड़ियों के जज्बे को देखकर यह लगता ही नहीं कि आप में किसी प्रकार की कोई कमी है साथ ही उन्होंने कहा कि आप सब को देखकर ऐसा लगता है कि हमको भी खेलों से जुड़ना चाहिए आप सभी हमारी प्रेरणा के स्रोत हो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम पूज्य जगद्गुरु सुखानंद द्वार आचार्य श्री राघव द्वारा 4 जी महाराज द्वारा राघव देवाचार्य महाराज जी द्वारा खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया गया मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित इस टूर्नामेंट मैं पहले दिन दो मैच खेले गए….
पहले मैच में रीवा ने जबलपुर को 9 विकेट से हराया रीवा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया वह सही साबित हुआ रीवा की कसी गेंदबाजी के आगे जबलपुर के खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए और मात्र 67 रनों पर आउट हो गए रीवा की ओर से कप्तान अंकित सिंह एवं मिथिलेश ने तीन तीन खिलाड़ियों को आउट किया जवाब जवाबी पारी खेलते हुए रीवा संभाग में 8.4 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया शुभम मिश्रा ने एवं अजय ने 19 रनों का योगदान दिया कप्तान अंकित सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया भोपाल और उज्जैन के मध्य खेला गया….
भोपाल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण उज्जैन संभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 142 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें रंजीत सिंह ने सर्वाधिक 60 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया भोपाल संभाग की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकम्मल ने 2 विकेट एवं निखिल ने एक खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया 142 भोपाल संभाग की टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही पहले विकेट की साझेदारी 66 रनों की रही अपना वेदांत गुप्ता 21 रनों की पारी खेलकर लौटे लेकिन कप्तान निखिल मेवाड़ा की सधी हुई पारी ने भोपाल संभाग को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया भोपाल संभाग की टीम ने 2 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया मुकम्मल को मैन ऑफ द मैच उनके 26 रनों पर 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया आज का मैच पहला मैच इंदौर विरुद्ध उज्जैन प्रातः 8:30 बजे जबलपुर ग्वालियर 1:30 बजे….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸