Aks University : कॉमर्स विभाग के विपुल शर्मा ने समिट में साझा किए विचार। 22 और 23 जनवरी को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टन्ट ऑफ इंडिया,नई दिल्ली में आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में सीए विशाल दोषी,चेयरमैन बीओएस,इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टन्ट ऑफ इंडिया, सीए दयानिवास शर्मा ,वाइस चेयरमैन बीओएस ,इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टन्ट ऑफ इंडिया,इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टन्ट ऑफ इंडिया के द्वारा भारत के सभों शिक्षक संस्थानों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
जिसमे एकेएस विश्विद्यालय सतना भी सहयोगी रहा इसके तहत आईसीएआई द्वारा सभों संस्थानों के साथ एक समिट का आयोजन किया गया।
एकेएस विश्विद्यालय सतना का प्रतिनिधित्व कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक विपुल शर्मा ने किया।समूचे मध्य प्रदेश से एकेएस विश्वविद्यालय शामिल हुआ। विपुल शर्मा ने बताया की हर यूनिवर्सिटी एवं एजुकेशनल इंस्टिट्यूटस मे कॉमर्स एण्ड अकाउंट का सेलेबस एक जैसा हो जाए,स्टूडेंट्स मे कौशल का विकास करने के लिए प्रयास किए जाए,स्टूडेंट्स को बेसिक एजुकेशन मे साइबर सिक्युरिटी , कॉर्पोरेट गवर्नन्स ,बैंक, सिक्युरिटी मार्केट मे रोजगार के अवसर एवं फोरेंसिक अकाउनिंग के छेत्र को बढ़ावा देना एवं इंटर्नशिप को लेकर कार्य करना इस समिट का हिस्सा रहा।
भारत के 70 से ज्यादा यूनिवर्सिटी ,कॉलेज के कॉमर्स,मैनेजमेंट, अकाउन्ट के एक्स्पर्ट्स,वाइस कुलपति,प्रोफेसर,प्रिन्सपल, निर्देशक,डिपार्ट्मन्ट कोऑर्डनैटर शामिल हुए। जिनमे ऐमिटी यूनिवर्सिटी ,जयपुर यूनिवर्सिटी ,पंजाब यूनिवर्सिटी , तरिची यूनिवर्सिटी,बदरुका कॉलेज ,हैदराबाद आदि शामिल रहे। विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम पर खुशी जाहिर की है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸