T20 वर्ल्ड कप से बाहर Virat Kohli? क्या इस बार वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट नहीं हुए Virat Kohli, जानिए पूरा सच।

Loading

Virat Kohli IPL Runs: भारत देश ही नहीं पूरी दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेटर Virat Kohli के बारे में एक ऐसी अफवाह फैल रही है जिसे सुनकर आपको भी यकीनन यकीन नही होने वाला है, अफवाह कुछ ऐसी सी है की Virat Kohli को T20 वर्ल्ड कप टीम के लिए सिलेक्ट नहीं किया गया है, (Virat Kohli IPL Runs) ये अफवाह फैलने के साथ से ही इस अफवाह ने तमाम लोगो एवं तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स में अपनी जगह बना ली है, जगह – जगह अलग – अलग पेजेस में लोग बुरी तरह से सिलेक्शन टीम को इस अफवाह की वजह से भला बुरा सुना रहे है।

Virat Kohli IPL Runs: बता दे की Virat Kohli को सिलेक्ट नहीं किया गया है या उन्हें सिलेक्ट नहीं किया जाएगा ये बात मानना तो दूर सुनने को भी उनके फैंस समेत कोई तैयार नहीं है, Virat Kohli ने अभी खुद इस बारे में कोई पोस्ट या बात चीत नहीं की है वही Virat Kohli ने इससे संबंधित अभी कोई पोस्ट भी शेयर नही की है, (Virat Kohli IPL Runs) बता दे की सूत्रों के अनुसार Virat Kohli के बारे में ये रयूमर फैलते ही कुछ फैंस तो कह रहे है की हम T20 वर्ल्ड कप देखना ही बॉय काट करदेंगे।

बीसीसीआई ने नही किया ऐसा कोई फैसला:

जानकारी के लिए बता दे की अभी बीसीसीआई ने Virat Kohli को लेकर ऑफिशियली ऐसा कोई डिसीजन नहीं लिया है और नाही ऐसी कोई अनाउंसमेंट की है, (Virat Kohli IPL Runs) सूत्रों की माने तो Virat Kohli को लेकर अभी ऐसा कोई फैसला सामने नहीं आया है लेकिन तेज़ी से फैलती अफवाहों का बाज़ार काफी गरम है, (Virat Kohli IPL Runs) इसी के चलते जल्द ही कोई बड़ा फैसला सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

आईपीएल का रिकॉर्ड Virat Kohli IPL Runs:

Virat Kohli IPL Runs: अगर T20 वर्ल्ड कप टीम से Virat Kohli को बाहर करने की बात करे तो बता दे की आईपीएलएस अब सिर्फ कुछ ही दिन दूर है और आईपीएल में विराट कोहली के प्रदर्शन से हर कोई वाकिफ है, इसीलिए माना जा रहा है की आईपीएल में Virat Kohli के प्रदर्शन से उनका T20 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन साफ तौर पर जुड़ा हुआ है, आईपीएल के एक सीजन में तो Virat Kohli ने 963 रन जड़ दिए थे जो रिकॉर्ड अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है, (Virat Kohli IPL Runs) अब ऐसे खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप से दूर रखना सही है या नही ये आप हमे कमेंट्स में बताइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *